Banda News : उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहां मेला देखने जा रही नाबालिग लड़की को दूसरे समुदाय के दो युवकों ने अगवा कर जंगल में ले गए और उसके साथ रातभर गैंगरेप किया। आरोपियों ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की भी कोशिश की।
किसी तरह उनके चंगुल से बचकर पीड़िता अपने घर पहुंची और उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे लेकर पुलिस के पास गए और पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ मेला देखने जा रही थी, तब आरोपी युवक उसे खींचकर जंगल में ले गए। इस दौरान उन्होंने उसकी बड़ी बहन को खाई में धक्का दे दिया। पीड़िता जब किसी तरह बचकर घर पहुंची, तो उसके परिवार में गुस्सा फैल गया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी युवक उसके साथ पहले भी छेड़खानी करते थे, जिससे वह बेहद परेशान थी।
बहन के साथ मेले में जा रही थी लड़की
नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का यह मामला बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। घटना के अनुसार, गुरुवार की शाम, पास के गांव भुय्यारानी की दो सगी बहनें मेला देखने के लिए जा रही थीं। तब रास्ते में पड़ोसी गांव पिपरोदर के दो दबंग, आवेज और मुजीद, बाइक पर आए। आरोप है कि सुनसान रास्ता देखकर उन लोगों ने बड़ी बहन को धक्का देकर सड़क के किनारे की खाई में गिरा दिया और उसकी 16 वर्षीय छोटी बहन को जबरन अपने साथ ले गए। कहा जा रहा है कि दोनों युवकों ने छोटी बहन को पास के जंगल में ले जाकर उसके साथ रात 3 बजे तक गैंगरेप किया।
यह भी पढ़ें : ‘मेरी मौत के लिए किसी को दोष न दिया जाए’, IIT Hostel में पीएचडी छात्रा ने की आत्महत्या
धर्म परिवर्तन और शादी के लिए बनाया दबाव
पीड़िता का आरोप है कि उसे धर्म परिवर्तन करने और शादी के लिए दबाव बनाया गया। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भागकर वह जंगल से निकलकर सड़क पर पहुंची। वहां एक राहगीर की मदद से वह अपने घर पहुची। पीड़िता के अनुसार, दोनों युवक पहले से ही उसके साथ छेड़खानी कर रहे थे, और इसी क्रम में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उन्होंने रातभर अपनी बेटी को खोजा, और जब वह घर पहुंची तो उसने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। इस पर, वे पैलानी थाने गए, जहां उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों आवेश और मजीद के खिलाफ पास्को एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।