Shamli News : शहर के हनुमान रोड पर गन्ने के वाहनों के जाम के दौरान कार सवार लोगो को बीच सड़क रिवॉल्वर तानकर आतंकित करने की वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को रिवॉल्वर सहित गिरफ्तार कर लिया है। रिवॉल्वर युवक के चाचा का बताया गया है। जिसके लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।
शामली कोतवाली क्षेत्र के हनुमान रोड पर एक युवक द्वारा कार सवार लोगो को रिवॉल्वर दिखाकर आतंकित करने का वीडियो सोशल मीडिया (Shamli man with revolver video viral) पर वायरल हुआ था। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक की पहचान कर शामली कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी थी।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश पर चलाए गए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान में वायरल वीडियो में दिख रहे युवक शिवम निर्वाल पुत्र जितेंद्र निर्वाल निवासी मोहल्ला नंदू प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : श्रम विभाग के पोर्टल से ₹1 करोड़ की ठगी, भारत सरकार द्वारा 2 बार सम्मानित है साइबर ठग!
जिसके पास से पुलिस (Shamli Police) ने 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद की है। पुलिस के अनुसार बरामद रिवॉल्वर युवक के चाचा की है। जिसके लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। पुलिस ने आरोपी युवक का चालान कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : SHAMLI : न बहाए आंसू, न हुआ दुःख, पति की मौत के बाद महिला का दिखा अलग रूप, पीड़ित सास ससुर ने DM से मांगी मदद!
By Rahul Sharma