Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कौशाम्बी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह संदिग्ध हालात में होटल की सातवीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। युवक यहां फार्मा कंपनी में ट्रेनिंग के लिए चार दिन से रह रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। हालांकि कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
युवक की होटल की सातवीं मंजिल से गिरकर हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 5 बजे सूचना मिली कि ब्लू स्टोन होटल की सातवीं मंजिल से एक व्यक्ति गिर गया है, जिसेक बाद घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय दयाशंकर बालासाहेब लंकेश्वर निवासी बेलापुर रोड, तलावली नाका, महेंद्र नगर, नवी मुंबई के रूप में हुई। दयाशंकर का चयन मैनकाइंड फार्मा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पद पर हुआ था। कंपनी की ओर से ट्रेनिंग के लिए उसे होटल में रखा गया था। वह हैदराबाद और पश्चिम बंगाल के दो अन्य दोस्तों के साथ सात अक्तूबर से चौथी मंजिल पर स्थित कमरे में रह रहा था।
शारदीय नवरात्र: नारी गरिमा का पर्व, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
होटल में लगे CCTV कैमरे चेक करने पर पता चला कि वह शुक्रवार सुबह अपने कमरे से निकला और होटल की छत से सातवीं मंजिल पर जाता हुआ दिखाई दिया। इसी आधार पर कहा जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। हालांकि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन तहरीर देंगे तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एमिटी यूनिवर्सिटी के दो छात्र गुटों में जमकर बवाल, एक छात्र को लगी गोली, जांच जारी