spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

अभिनव अरोड़ा के पिता पहुंचे मथुरा कोर्ट, वायरल वीडियो पर मचा है बवाल, जानें पूरा मामला

Mathura court: जगद्गुरु रामभद्राचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह मशहूर बाल संत अभिनव अरोड़ा को मंच पर फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद अभिनव और उनके परिवार को खुब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद अब अभिनव अरोड़ा के परिवार के सदस्य मथुरा कोर्ट पहुंच गए हैं। अभिनव अरोड़ा के परिवार के मुताबिक, 7 यूट्यूबर्स ने उनके चैनल पर अभिनव अरोड़ा की भक्ति पर सवाल उठाए हैं और आपत्तिजनक बातें कही हैं। इसको लेकर अभिनव के पिता तरुण अरोड़ा ने 19 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत भी की थी।

अभिनव अरोड़ा के मुताबिक, शिकायत के बावजूद मथुरा पुलिस की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधिकारी अनदेखी करते रहे। मजबूरन हमें कोर्ट की शरण लेनी पड़ रही है। अभिनव अरोड़ा के माता-पिता आज एसीजीएम 1 की कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

Kanpur: चांदी के पुराने सिक्कों से हट रहा लोगों का मोह, 100% शुद्ध आधुनिक सिक्कों की बढ़ी मांग

अभिनव के पिता ने लगाए ये बड़े आरोप

बता दें कि, अभिनव के पिता के मुताबिक उन्हें और उनके बेटे को बदनाम किया जा रहा है। उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। साजिश के तहत सोशल मीडिया पर एजेंडा चलाया जा रहा है और बेटे की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो किसी कार्यक्रम का वायरल हुआ था। वीडियो में जगद्गुरु रामभद्राचार्य अभिनव को डांटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिनव स्टेज पर खड़े होकर ताली बजाते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान रामभद्राचार्य कहते हैं कि इसे नीचे उतारो, यह मेरी मर्यादा है।

‘एकतरफा एजेंडा फैलाया जा रहा’

अभिनव अरोड़ा के वकील के मुताबिक, वायरल हो रहे वीडियो के बारे में यूट्यूबर को एक बार जांच करनी चाहिए थी। अभिनव के खिलाफ वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर को अभिनव का पक्ष जानना चाहिए था। एकतरफा एजेंडा फैलाया जा रहा है, जिससे बच्चे की छवि खराब हो रही है। बच्चा अभी पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता का नाम तरुण अरोड़ा है। परिवार मथुरा के कृष्णा नगर में रहता है।

Mirzapur Movie की घोषणा हो गई है। Munna Bhaiya ने वापसी का वादा किया

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts