- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Noida करणी सेना के बाद अब सेना ने लॉरेंस बिश्नाई को दी धमकी

करणी सेना के बाद अब सेना ने लॉरेंस बिश्नाई को दी धमकी

मोहसिन खान

- विज्ञापन -

नोएडा: noida लॉरेंस बिश्नोई का खौफ़ पंजाब और हरियाणा से निकलकर नॉर्थ इंडिया तक में फैल रहा है, जबकि उसके खौफ़ के आगे बेखौफ़ होकर आई करणी सेना ने सीधे चेतावनी दी और उसके कुछ देर बाद ही भीम आर्मी ने लॉरेंस को खुला चैलेंज कर दिया और कहा कि बेमतलब लॉरेंस को तवज्जो दी जा रही है। भीम आर्मी चीफ़ ने तो यहां तक कह दिया कि अगर देश के गृहमंत्री अमित शाह उनको इजाज़त दे तो भीम आर्मी महज़ 2 घंटे 4 मिनट के अंदर ही मिट्टी में मिला देगी, क्योंकि वो कोई खौफ़ नहीं है बल्कि एक खतरनाक अपराधी है और लॉरेंस भारत के लिए पाकिस्तान से बड़ा खतरा है और अगर उसका इलाज आज नहीं किया गया तो वो आने वाले वक्त में देश के लिए एक बड़ा ख़तरा बन जाएगा।

करणी सेना ने रखा ‘इनाम’ तो भीम आर्मी ने कहा कर देंगे ‘खत्म’

सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर, सिद्दू मोसेवाला कत्ल, बाबा सिद्वीकी मर्डर केस और फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के बाद सुर्खियों में लॉरेंस बिश्नोई को करणी सेना के बाद अब भीम सेना ने खुली चेतावनी दे दी है। सुखदेव गोगामेडी की हत्या के बाद से बिश्नोई गैंग से दुश्मनी रखने वाली करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने ऐलान किया कि अगर कोई भी बहादुर पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करता है तो उसको 1 करोड़ 11 लाख 11 हज़ार 111 रूपए का इनाम दिया जाएगा और उसके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा भी करणी सेना अपने कंधों पर लेगी।

ये भी पढ़े: Muzaffarnagar: दीपावली पर पूजा का सामान थूक मूत्र जेहादी गैंग से न खरीदे- स्वामी यशवीर महाराज

जबकि भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने चेतावनी दी और कहा कि अगर भारत के गृह मंत्री अमित शाह उनको इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई का 2 घंटे 4 मिनट के भीतर की खात्मा कर देंगे, क्योंकि ‘लॉरेंस बिश्नोई भारत और देश के नौजवानों के लिए पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा है। वह देश के लिए एक गंभीर खतरा है। अगर आज इस अपराधी को ठिकाने नहीं लगाया गया तो वह भारत के आने वाले भविष्य के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा और ये अपराधी जेल के नहीं सजा के लायक है।

ये भी पढ़े: Ghaziabad: जिला अदालत ने बलात्कार के आरोपी को किया बरी

- विज्ञापन -
Exit mobile version