Agra News: आगरा के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज शाहगंज, आगरा में करियर माइंड्स मेले का आयोजन प्रधानाचार्या डा० दीपाली शर्मा की अध्यक्षता में किया गया है। करियर गेले डी. डी. आर. एवं डाइट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्या पुष्पा कुमारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक 2 विश्व प्रताप सिंह के दस मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस आयोजन में कई बड़े लोग भी शामिल हुए, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।
ये लोग करियर माइंडस मेले में हुए शामिल
बता दें कि, इस बड़े आयोजन में परख पोरेल प्रभारी शैली गौड ने कैरियर मेले में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं पंख पोर्टल एवं कैरियर गाईडस मेले की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागो जैसे भा० स्टेट बैंक के मैनेजर, आयुर्वेद चिकित्सक -चिकित्सक, सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी, योगाचार्य थाना अध्यक्ष आदि ने छात्राओं को विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन विनीता शर्मा ने किया
इन सभी अतिथियों को कैरियर हब का भ्रमण भी कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन विनीता शर्मा द्वारा किया गया तथा कैरियर मेले को सफल बनाने में चरनदासी, रीता यादव, ऊषा सिंह, प्रज्ञा राय मीनू, अन्नपूर्णा, बबिता, अनीता, अंजना, नमिता, रिजवाना आदि का सहयोग रहा है।
मण्डल रेल प्रबंधक ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 का किया शुभारंभ, जाने क्या है थीम?