spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ताज देखने गुरुग्राम से आगरा पहुंचे थे दंपति, होटल से खोया कुत्ता, ढूंढने वाले को मिलेगा इतने रुपए का इनाम

Agra Dog Missing: ताज नगरी आगरा हर किसी को पसंद आता है दूर- दूर से लोग इसका दीदार करने जाते हैं।वहीं इसी को लेकर एक गुरुग्राम से आए पर्यटक की अपनी पालतू मादा कुतिया खो गई, जिसके बाद उन्होंने उसे ढूंढकर वापस लाने पर इनाम देने की घोषणा की है। इस पर्यटक ने दावा है कि मादा कुतिया को आखिरी बार मंगलवार की शाम को ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर देखा गया था और तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। गुरुग्राम के पर्यटक दंपत्ति दीपायन घोष और कस्तूरी 1 नवंबर को आगरा आए थे और एक फाइव स्टार होटल में रुके थे। होटल में पालतू जानवरों को रखने की व्यवस्था थी।

फतेहपुर सीकरी घूमने गए पर्यटक का कुत्ता खोया

बता दें कि, दंपति अपने दो पालतू कुत्तों के साथ रुके थे। उनमें से एक मादा और दूसरा नर था। घोष ने कहा कि, “मैं 1 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ ताजमहल देखने आया था और ताज व्यू होटल में रुका था। यहां पालतू कुत्तों की देखभाल की व्यवस्था है। 3 नवंबर को मैं अपनी पत्नी के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने गया था और अपने कुत्तों को होटल की देखभाल में छोड़ गया था।” उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे होटल स्टाफ ने उन्हें बताया कि मादा कुत्ता शहर में भाग गई है, जिसके बाद उन्होंने और उनकी पत्नी ने शहर में उसकी तलाश शुरू कर दी।

Noida News: चाकू मार किया लाइफ का ” The End” ,बचाव करने आया युवक घायल ,आरोपी मौके से…

 कुतिया वापस लाने वाले को 30 हजार का इनाम

दंपति ने कहा कि, “मेरी पत्नी ने अपनी मादा कुत्ते की तस्वीर वाली पट्टिका लेकर स्थानीय लोगों से पूछा। एक रिक्शा चालक ने उन्हें बताया कि उसने उसे मंगलवार को ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर देखा था।” घोष ने कहा कि मादा कुत्ता उनके परिवार के सदस्य जैसा है और पिछले 10 सालों से उनके साथ रह रही है और वह जहां भी जाते हैं, दोनों कुत्तों को अपने साथ ले जाते हैं। उन्होंने कहा, “मैं आगरा के लोगों से अपील करता हूं कि अगर किसी को मेरी मादा कुत्ता दिखे तो कृपया हमारे मोबाइल नंबर 7838899124 या ताज सुरक्षा पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें। जो हमारी कुतिया को वापस लाएगा, उसे 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।”

पालतू कुत्तों की देखभाल के लिए दो हजार फीस

वैसे तो घोष ने एक वीडियो जारी कर 10 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि उनकी मादा कुतिया को ढूंढकर लाने वाले को 30 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि होटल ने उन्हें बताया था कि पालतू कुत्तों की देखभाल के लिए प्रति कुत्ता दो हजार रुपए फीस है, लेकिन मादा कुतिया के खो जाने के बाद होटल प्रबंधन ने उनसे वह फीस नहीं ली। इस संबंध में होटल प्रबंधन से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Kanpur News: ट्यूशन पढ़ाने निकली शिक्षिका से बदमाशों ने किया दुष्कर्म का प्रयास, अर्धनग्न हालत में भागकर बचाई…

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts