spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

‘पंचायत सम्मेलन’ में कुर्सी न मिलने पर MLA को आया गुस्सा, कहा- हम पांच बार के विधायक हैं…

Agra BJP MLA: आगरा में पंचायत राज विभाग के ‘पंचायत सम्मेलन’ कार्यक्रम के दौरान मंच पर कुर्सियां ​​न मिलने से भाजपा के दो विधायक नाराज हो गए और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। भाजपा विधायकों का गुस्सा चर्चा का विषय बन गया है। केंद्र और राज्य के पंचायत राज विभाग की ओर से सोमवार को आगरा के एक होटल में ‘ईज ऑफ लिविंग’ कार्यक्रम से जुड़ा ‘पंचायत सम्मेलन’ शुरू होना था। इसी दौरान फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबू लाल और फतेहाबाद से पार्टी विधायक छोटे लाल वर्मा मंच पर कुर्सियां ​​न मिलने पर नाराज हो गए, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

‘हम पांच बार के विधायक हैं’

दरअसल, मामला तब शुरू हुआ जब आगरा जिले की बाह सीट से भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी दी गई। यह देख विधायक चौधरी बाबू लाल और छोटे लाल वर्मा ने मंच पर न बुलाए जाने का विरोध किया। उन्होंने पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। विधायक बाबू लाल ने अधिकारियों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, ‘इन अधिकारियों की यह कैसी कार्यशैली है?’ फतेहाबाद विधायक छोटे लाल वर्मा ने कहा, “हम पांच बार के विधायक हैं, क्या हमें बैठ जाना चाहिए?”

नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी, लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बनाए जाएंगे कॉल सेंटर, जानिए पुरी डिटेल्स

पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने मांगी माफी

मामले उन्होंने कहा कि, “इस सरकार में सभी को समान सम्मान मिलना चाहिए।” हालांकि बाद में पंचायती राज विभाग के संबंधित अधिकारियों ने माफी मांगी। इसके बाद दोनों विधायक कार्यक्रम के दौरान शांतिपूर्वक बैठे रहे। यह घटना राज्य के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान और केंद्र व राज्य के पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई।

14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता, कल सुबह 7 बजे वोटिंग होगी शुरु

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts