- विज्ञापन -
Home Latest News 10 साल से स्कूल नहीं, लेकिन वेतन पूरा! शिक्षक पर लगा बड़ा...

10 साल से स्कूल नहीं, लेकिन वेतन पूरा! शिक्षक पर लगा बड़ा आरोप, जानें क्या है सच्चाई?

Agra News
Agra News
Agra News: आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक को 10 साल से स्कूल न जाने का आरोप लगा है। शिक्षक पर घर बैठे पूरा वेतन लेने का आरोप लगा है। यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो गया। इस मामले की सच्चाई जानने के लिए जब संवाददाता ने शिक्षक लोकेश कुमार से इसके बारे मे बात की तो लोकेश कुमार ने इस आरोप को पूरी तरह से नकार दिया। बता दें केि लोकेश कुमार ग्राम पंचायत धनोली के प्रधानपति है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला आखिर क्या है?

शिक्षक लोकेश कुमार ने लगे आरोपों को नकारा

शिक्षक लोकेश कुमार ने भ्रामक खबरों का खण्डन करते हुए बताया कि इरादत नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कई वर्षों से निरंतर सेवा अध्यापक के रूप में दे रहा था, लेकिन शिक्षको में आपसी मतभेद को लेकर 23 जुलाई 2023 को निलंबन कर वेतन रोकने की कार्रवाई की गई थी। उसके कुछ माह बाद नई तैनाती सैया स्थिति कछपुरा में दी गई है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के जरिये बच्चों से मेरे बारे में स्कूल में जाकर जानकारी ली गई तो बच्चों ने स्कूल न आने की बात कही। क्योंकि, मेरा स्कूल जॉइनिंग के बाद लगातार स्वास्थ्य खराब होने के चलते विभाग से मेडिकल लीव लेकर स्कूल जाने में असमर्थ रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा कि, जब मै स्कूल नही गया तो उस स्कूल के बच्चे केसे जानकारी दे सकते थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद स्कूल में जल्द तैनाती की बात कही।

- विज्ञापन -

ज्ञान, विज्ञान और तकनीकी: भारत के डीएनए में, सीएम योगी का युवाओं को संदेश

शिक्षक लोकेश ने क्या कहा?

शिक्षक लोकेश ने बताया कि पिछले 10 सालों से बिना स्कूल गए हर माह वेतन पाने मामले में विभाग किसी को बिना स्कूल जाए वेतन नही दे सकता है। उपस्थित रजिस्टर व विभाग से इस मामले की जानकारी की जाए कि मे स्कूल गया या नही। आगे उन्होंने बताया कि भ्रामक व तथ्यहीन खबर छापकर छवि कों धुमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मानहानि का दावा कर कार्रवाई की भी बात कही। उन्होंने कहा कि, मेंने ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ निरंतर कार्य किया है और इसी तरह निरन्तर सेवा जारी जा रहेगी।।

सुप्रीम कोर्ट ने स्टे देकर दी राहत 

BSA जितेन्द्र गॉड ने शिक्षक लोकेश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साल 2021 में SIT के द्वारा मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट ने 156 शिक्षको को स्टे देकर राहत दी है। यह कोई एक शिक्षक का मामला नही यह प्रदेश में हजारो से शिकको से जुड़ा मामला हैं। उन्होंने इस पूरे प्रकरण में साफ कर दिया कि शिक्षक लोकेश कुमार पर जो आरोप लगाए गए उनमें लोकेश की भूमिका कोई संदिग्ध नही दिखाई दे रही हैं। शिक्षक का स्वास्थ्य सही होने के बाद जल्द स्कूल में तैनाती करने की जानकारी दी।

Hatras 121 Death Case : भाजपा MLA संग लग्जरी गाड़ी से सचिवालय पहुंचा बर्खास्त सिपाही, जांच समिति ने 2 घंटे की पूछताछ

- विज्ञापन -
Exit mobile version