spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

SN मेडिकल कॉलेज में 60 साल के युवक का सफल सर्जरी, गर्दन में था ट्यूमर, जानें पूरा मामला

Agra News: SN मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने एक दुर्लभ और विशाल इंट्रामस्कुलर नेक ट्यूमर की जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह ट्यूमर 60 वर्षीय मरीज की गर्दन में था, जो प्रमुख धमनियों को घेरते हुए गर्दन के पीछे के त्रिभुज के मांसपेशियों से जुड़ा हुआ था। दुनिया में ऐसे ट्यूमर के केवल तीन मामले (जापान, पोलैंड, और उत्तरी अमेरिका में) रिपोर्ट किए गए है और इस ट्यूमर का आकार 17 सेमी x 6 सेमी था,स तो चलिए जानते हैं क्या है क्या है पूरा मामला।

ग्रेटर नोएडा के अपार्टमेंट में कर रहा था गांजे की खेती, इस तरह पुलिस ने किया भंडाफोड़ 

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, इस सर्जरी का नेतृत्व डॉ. करन आर रावत (सहायक प्रोफेसर) के साथ डॉ. कनिका बोरा, डॉ. प्रखर सिंह, डॉ. रेनू सिंह ( डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी )और एनेस्थेसिया टीम, डॉ. भारती, डॉ. अनुभव, डॉ. आकाश, डॉ. रितिका ने किया। यह सर्जरी करीब-करीब शून्य रक्तस्राव के साथ हुई, जिसमें ट्यूमर को सावधानीपूर्वक अन्य संरचनाओं से अलग किया गया।

सफलतापूर्वक संपन्न हुई सर्जरी

दरअसल, एसएन मेडिकल कॉलेज में ऐसे जटिल और दुर्लभ मामलों से निपटने के लिए सभी नवीनतम उपकरण और आधुनिक अधोसंरचना उपलब्ध हैं, जिससे यह सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

आज मनाया जा रहा देवउठनी एकादशी व्रत, विवाह में आ रही अड़चनें तो ऐसे करें पूजा-पाठ

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts