- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Agra Agra News: सुहागरात से लेकर आज तक नहीं मिला एक गिलास दूध:...

Agra News: सुहागरात से लेकर आज तक नहीं मिला एक गिलास दूध: पत्नी-पति का दूध विवाद थाने तक पहुंचा

Agra

Agra News: – आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण सिर्फ एक गिलास दूध था। इस घरेलू झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि मामला थाने और फिर परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया। शनिवार को हुए इस मामले में समझौता कराना मुश्किल हो गया था, लेकिन काउंसलर की कड़ी मेहनत के बाद अंततः दोनों पक्षों के बीच सुलह हुई।

दूध न मिलने से उपजा विवाद

- विज्ञापन -

शादी के बाद हर नवविवाहित जोड़े को अपनी नई जिंदगी से कुछ खास उम्मीदें होती हैं, लेकिन आगरा के इस परिवार में पत्नी का सबसे बड़ा शिकवा यह था कि सुहागरात से लेकर अब तक उसे एक गिलास दूध तक नसीब नहीं हुआ। पत्नी का आरोप था कि ससुराल में एक लीटर दूध तो आता है, लेकिन उसे कभी पीने के लिए नहीं दिया जाता।

पत्नी का कहना था कि उसकी ससुराल में हमेशा से दूध की कमी रही है। हालात इतने खराब थे कि उसे शादी के बाद से लेकर अब तक एक गिलास दूध तक नहीं मिला। वहीं, पति का तर्क था कि वह प्राइवेट नौकरी करता है, जिससे वह सिर्फ एक लीटर दूध ही खरीद सकता है, जो उसके बूढ़े माता-पिता की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। पति का यह भी कहना था कि पत्नी उसकी स्थिति को समझने के बजाय आए दिन दूध को लेकर झगड़ा करती रहती है।

परामर्श केंद्र में मामला सुलझा

आखिरकार मामला इतना बढ़ गया कि पति-पत्नी को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के लिए भेजा गया। परिवार Agra परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि यह जोड़ा हाल ही में शादी के बंधन में बंधा है, और पत्नी को दूध पीने की आदत है। चूंकि ससुराल में केवल एक लीटर दूध आता है, इस कारण पत्नी को दूध नहीं मिल पाता था।

पति ने काउंसलर के सामने यह वादा किया कि वह अपनी पत्नी को हर दिन दूध खरीदकर पिलाएगा। इस आश्वासन के बाद दोनों के बीच सुलह हो गई।

बिजली विभाग का XEN बना डॉक्टर, बेहोश हुई महिला का इस पद्धति किया इलाज 

परामर्श केंद्र में 140 मामले पहुंचे

शनिवार को परिवार Agra परामर्श केंद्र में कुल 140 मामले सामने आए, जिनमें से 20 मामलों में समझौता कराया गया। आगरा के इस दूध विवाद ने भी अंततः दोनों के रिश्ते को सुलझाने की राह दिखा दी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version