spot_img
Saturday, March 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

आगरा के मानव शर्मा की सुसाइड केस में बड़ा खुलासा! बहन ने बताया मौत के पीछे का राज

Manav Sharma Suicide: यूपी के आगरा में आईटी कंपनी टीसीएस के मैनेजर मानव शर्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग के बाद आत्महत्या कर ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल रहा है। अब इस मामले में मृतक की बहन का चौंकाने वाला बयान सामने आया है और उसने अपने भाई की मौत के पीछे का राज उजागर किया है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

‘भावनाओं में बहकर कर ली आत्महत्या’

मामले को लेकर मृतक की बहन का कहना है कि, ‘पहले तो हमें लगा कि उसने भावनाओं में बहकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन जब हमने उसका फोन चेक किया तो पता चला कि वह भड़का हुआ था कि वह (मानव की पत्नी) आसानी से तलाक स्वीकार नहीं करेगी। मैं कभी-कभी उसकी पत्नी से बात करती थी। वह (मानव की पत्नी) किसी को भी फोन कर सकती थी और उसकी जान बचा सकती थी। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि हम नहीं चाहते कि कोई और हमारे जैसे किसी को खोए।’

RTE ADMISSION 2025: प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए फ्री एडमिशन, जानें आवेदन प्रक्रिया

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में खबर सामने आई थी कि आगरा के एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत युवक ने यहां कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें उसने इसके लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सदर क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक भोसले ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मुंबई की एक फर्म में मैनेजर और आगरा के डिफेंस कॉलोनी निवासी मानव शर्मा ने पिछले साल निकेता से शादी की थी। मानव ने 24 फरवरी की सुबह अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

CCSU News: CCSU में NSDC की अनोखी पहल, बेटियों को मिलेगी तकनीकी शिक्षा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts