spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

up-chunav से पहले केंद्र का यूपी को BIG GIFT, दिए 31,962 करोड़, योगी बोले-थेंक्यू modi ji

राहुल शर्मा

Lucknow(यूपी): हरियाणा के चुनाव में विपक्षी पार्टियों को धूल चटाने वाली बीजेपी की केंद्र सरकार ने डिवॉल्यूशन टैक्स के रूप में देश के सभी राज्यों की सरकारों को करोड़ों की धनराशि दी है। बड़ी बात ये कि देश के सबसे बड़े सूबे यानि उत्तर प्रदेश के हिस्से में इस रकम का एक बड़ा हिस्सा यानि कि 31 हजार 962 करोड़ रुपये आए हैं। उप-चुनाव और दीपावली से पहले इसे केंद्र की प्रदेश सरकार को बड़ी सौगात कहा जा रहा है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया है।

सीएम योगी बोले : थेक्यू मोदीजी

केंद्र के इस फैसले पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कर हस्तांतरण के तहत उत्तर प्रदेश को समय पर 31,962 करोड़ रुपये करने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्रालय का हार्दिक आभार।

उन्होंने लिखा कि यह अग्रिम किस्त हमारे त्यौहारी सीजन की तैयारियों को काफी बढ़ावा देगी और पूरे राज्य में विकास और कल्याणकारी पहलों को गति देगी। हम सब मिलकर एक मजबूत और अधिक समृद्ध उत्तर प्रदेश का निर्माण कर रहे हैं।

केंद्र ने सभी राज्यों को दिया है पैसा

किस राज्य को कितना मिला पैसा

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 1,78,173 करोड़ रुपये का टैक्स डिवॉल्यूशन जारी किया है। टैक्स डिवॉल्यूशन में अक्टूबर 2024 में नियमित किस्त के अलावा 89 हजार 86.50 करोड़ की एक अग्रिम किस्त भी शामिल है।
ये कहा वित्त मंत्रालय ने
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि आगामी त्यौहारी सीज़न को देखते हुए और राज्यों को पूंजीगत खर्चे में तेजी लाने और उनके विकास/कल्याण संबंधी खर्चे को वित्तपोषित करने में सक्षम बनाने के लिए ये अग्रिम किस्त जारी की गई है।

यहां खर्च होगा पैसा

केंद्र से मिली करीब 31 हजार करोड़ की इस रकम को राज्य सरकार उन अलग-अलग योजनाओं और स्कीम्स में खर्च करेगी जिनका ऐलान किया गया है। सरकार ने बीते दिनों कर्मचारियों को बोनस देने, बीपीएल श्रेणी वालों को त्यौहारी सीजन में दो सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया था। इन योजनाओं में राज्य सरकार का करोड़ों रुपया खर्च होता है। ऐसे में केंद्र से टैक्स डिवॉल्यूशन का रुपया मिलने पर राज्य सरकार को काफी राहत मिलेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts