spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Air India के विमान में मिली बम रखने की धमकी, अयोध्या एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Ayodhya Emergency Landing: 24 घंटे के अंदर एयर इंडिया के विमान में बम की दूसरी धमकी मिली है। मिली धमकी के बाद विमान में सवार यात्री घबरा गए, जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विमान को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फिलहाल विमान में किसी तरह का कोई बम नहीं मिला है। यह विमान जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हुआ था।

अयोध्या एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग

एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार ने इमरजेंसी लैंडिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान जयपुर से आ रहा था। अयोध्या धाम स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इस साल की शुरुआत में ही कमर्शियल उड़ानें शुरू की गई थीं। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे विमान में बम की सूचना मिली थी। विमान को आनन-फानन में दिल्ली डायवर्ट कर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।

Bahraich Violence: राम गोपाल मिश्रा के घरवालों से मिले CM योगी, मुख्यमंत्री आवास और 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

पहले भी सामने आ चुका ऐसा मामला 

विमान में बम की अफवाह का एक और मामला अगस्त में सामने आया था। जहां मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रहे एयर इंडिया के विमान में भी बम की अफवाह फैली थी। इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। एयर इंडिया के विमानों को लेकर ऐसी अफवाहों के कारण सुरक्षा को लेकर तनाव रहता है। जून में चेन्नई से मुंबई जा रहे इंडिगो के विमान में भी बम की खबर आई थी। विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी और सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया था।

वंदे भारत ट्रेन में नाश्ते में कीड़ा मिलने से यात्रियों में बेचैनी, हंगामा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts