BSP Meeting in Lucknow: यूपी विधानसभा चुनाव में मिले झटके के बाद लगातार मायावती की BSS कड़ी मेहनत में जुटी हुई है। जिसके लिए मायावती ने आज लखनऊ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि मायावती पार्टी संगठन में बड़े बदलाव कर सकती हैं। इसके साथ ही माना जा रहा है कि बैठक में मायावती 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी बात करेंगी। मायावती ने अपने समधी और कई राज्यों के प्रभारी अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद को चेतावनी दी है इसके साथ ही आकाश आनंद मायावती के भतीजे हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पुरी जानकारी।
मायावती की बैठक में नहीं पुहंचे आकाश आनंद
बता दें कि, लखनऊ में बुलाई गई बीएसपी की बैठक शुरू हो गई है। जिसके बाद बैठक में अभी तक मायावती के भतीजे यानी की आकाश आनंद नहीं शामिल हुए। जानकारी के लिए बता दें कि आकाश आनंद बीएसपी के राष्ट्रीय समन्वयक हैं। हाल ही में मायावती ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया। जिसके बाद मायावती ने हाल ही में अपने भतीजे आकाश आनंद को भी चेतावनी दी थी।
आगरा के मानव शर्मा की सुसाइड केस में बड़ा खुलासा! बहन ने बताया मौत के पीछे का राज
मायावती ने X पर किया पोस्ट
#WATCH | Uttar Pradesh: BSP chief Mayawati holds a meeting with the leaders of her party at the party office in Lucknow. pic.twitter.com/0enZgSejx0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 2, 2025
इससे पहले मायावती ने अपने x पर लिखा था कि, ‘बसपा श्री कांशीराम जी द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के मानवतावादी स्वाभिमान व आत्मसम्मान के कारवां को देश की सत्ता तक पहुंचाने के लिए अपना सर्वस्व त्याग कर स्थापित की गई पार्टी व आंदोलन है, जिसमें स्वार्थ, रिश्ते-नाते आदि महत्वहीन हैं, यानी बहुजन हित सर्वोपरि है। इसी क्रम में मैं भी श्री कांशीराम जी की शिष्या व उत्तराधिकारी होने के नाते उनके पदचिन्हों पर चलते हुए अपनी अंतिम सांस तक हर त्याग करके संघर्ष जारी रखूंगी, ताकि बहुजन समाज के लोग राजनीतिक गुलामी व सामाजिक लाचारी की जिंदगी से मुक्त होकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इसलिए श्री कांशीराम जी की तरह मेरे जीवनकाल में पार्टी व आंदोलन का कोई वास्तविक उत्तराधिकारी तभी बन सकता है, जब वह भी उनके शिष्य की तरह अपनी अंतिम सांस तक हर दुख-दर्द को सहते हुए पार्टी व आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पूरे तन-मन से काम करे।’
आकाश को उत्तराधिकारी बनाने से इनकार
कुछ समय पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने आकाश आनंद को अपरिपक्व बताते हुए उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाने से इनकार कर दिया था। हालांकि, इसके ठीक 47 दिन बाद जून 2024 में मायावती ने बीएसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बना दिया। आकाश आनंद ने बुआ मायावती के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था। अभी 15 फरवरी को ही मायावती ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया था। ऐसे में आज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आकाश आनंद की गैरमौजूदगी के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले-परियोजना में देरी बर्दाश्त नहीं…