Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों समेत कई राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। यह बदलाव चुनाव आयोग ने किया है। अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। उपचुनाव की तारीखों में बदलाव को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
‘अगर टालेंगे तो और भी बुरी तरह हारेंगे’
बता दें कि, सपा सांसद और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि, ‘अगर टालेंगे तो और भी बुरी तरह हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख टाल दी गई है। बीजेपी कभी इतनी कमजोर नहीं थी।’
टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!
पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।
दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 4, 2024
आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला को लखनऊ पुलिस ने बचाया, लगाया गया ये बड़ा आरोप
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
इसके साथ ही अखिलेश ने बताया कि सच्चाई यह है कि उत्तर प्रदेश में ‘महा-बेरोजगारी’ के चलते जो लोग काम-धंधे और रोजगार के लिए पूरे देश में जाते हैं। वे दिवाली और छठ की छुट्टियां लेकर उत्तर प्रदेश आए हैं। वे उपचुनाव में बीजेपी को हराने के लिए वोट करने जा रहे थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनाव टाल दिए। इससे लोगों की छुट्टियां खत्म हो जाएंगी और वे बिना वोट डाले वापस चले जाएंगे।’ अखिलेश ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा और कहा, ‘यह भाजपा की पुरानी चाल है, हार गए तो टाल देंगे।’
20 नवंबर को होगा यूपी उपचुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग ने यूपी समेत सभी राज्यों में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी, लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने अब तारीखों में फेरबदल करते हुए 20 नवंबर को मतदान की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के साथ ही पंजाब और केरल में भी मतदान की तारीखों में बदलाव किया गया है।
‘जेवर एयरपोर्ट यूपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट….’,कार्य में को लेकर डीएम ने लगाया फटकार