- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Aligarh Aligarh wedding scandal: सास बनी दुल्हन, बेटी की शादी से पहले ही...

Aligarh wedding scandal: सास बनी दुल्हन, बेटी की शादी से पहले ही दामाद संग हुई फरार, ले गई घर से जेवर-नकदी

Aligarh

Aligarh wedding scandal: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने रिश्तों की सभी सीमाएं लांघते हुए अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ फरार होकर सबको हैरान कर दिया। खास बात यह है कि ये घटना शादी से ठीक 9 दिन पहले हुई, जब शादी की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही थीं।

- विज्ञापन -

परिवार ने बताया कि लड़की की शादी Aligarh के दादों थाना क्षेत्र के एक युवक से तय की गई थी। शादी की तारीख 16 अप्रैल रखी गई थी और 2 अप्रैल को ‘पीली चिट्ठी’ दी गई थी। अगले दिन यानी 3 अप्रैल को दामाद को लड़की के माता-पिता की ओर से मोबाइल गिफ्ट किया गया। इसी मोबाइल के जरिये सास और दामाद के बीच बातचीत शुरू हुई। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और वे छिपकर बातें करने लगे।

रविवार के दिन युवक ने अपने परिवार से कहा कि वह शादी के कपड़े खरीदने जा रहा है, लेकिन इसके बाद उसने अपने पिता को फोन कर बताया कि वह कहीं जा रहा है और उसे ढूंढने की कोशिश न की जाए। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने लड़की के घर फोन किया, लेकिन वहां भी चौंकाने वाली बात सामने आई—लड़की की मां भी उसी दिन दोपहर से गायब थी।

बेटी के पिता ने जब घर की अलमारी चेक की तो पाया कि वहां से करीब ढाई लाख रुपए नकद और सोने के गहने भी गायब हैं। इसके बाद उन्होंने मडराक थाने में शिकायत दर्ज कराई। Aligarh पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना ने गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग इसे फिल्मी कहानी की तरह देख रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। सास का अपनी ही बेटी के दूल्हे के साथ फरार होना न केवल हैरान करने वाला है, बल्कि समाज में रिश्तों की परिभाषा पर भी सवाल खड़ा करता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version