spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

यूपी में महानवमी पर सभी सरकारी स्कूल रहेंगे बंद, योगी के मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

UP School Closed: उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने रामनवमी के अवसर पर स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। हालांकि उनके इस बयान से चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। सवाल उठ रहा है कि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह किस रामनवमी पर अवकाश की घोषणा कर रहे हैं। दरअसल, अभी शारदीय नवरात्रि चल रही है। शारदीय नवरात्रि में नवमी तिथि को आमतौर पर रामनवमी के नाम से नहीं बल्कि इसे दुर्गा नवमी के नाम से जाना जाता है। ऐसे में मंत्री के बयान के बाद लोग उम्मीद कर रहे हैं कि दुर्गा नवमी की तिथि पर स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। बता देें कि, इस बार दुर्गा नवमी 11 अक्टूबर को मनाई जानी है।

मंत्री संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

मंत्री संदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा है कि, “सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और प्रेरणा से प्रदेश में रामराज्य की भावना को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री राम नवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में अवकाश रखा जाएगा।” संदीप सिंह ने आगे कहा कि “हमारे जीवन की सार्थकता भगवान श्री राम की कृपा और प्रेम में निहित है। आप सभी को श्री राम नवमी की अग्रिम शुभकामनाएं।”

UP School Closed
UP School Closed

बता दें कि, रामनवमी के अवसर पर हर साल सरकारी स्कूलों में अवकाश रहता है। रामनवमी का त्योहार हर साल चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मनाया जाता है, रामनवमी को भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, वहीं शारदीय नवरात्रि में नवमी तिथि का महत्व राम-रावण युद्ध के संदर्भ में देखा जाता है।

नायाब रत्न का दुनिया को tata “रतन टाटा: एक युग का अंत, जो नेतृत्व और परोपकार की मिसाल था”

11 अक्टूबर को सरकारी स्कूलों में रहेगा अवकाश

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अवकाश से संबंधित पत्र भी जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि दुर्गा नवमी के अवसर पर अवकाश रहेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित विद्यालयों और मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में 2024 के लिए जारी अवकाश की तालिका को संशोधित किया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 11 अक्तूबर को अवकाश रहेगा। इस संबंध में सभी डीएम और संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

sandeep singh
sandeep singh

इसके बाद मंत्री ने गलती सुधारते हुए ट्विटर पर एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने पूरी स्थिति स्पष्ट की और लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व एवं प्रेरणा से प्रदेश में आधी आबादी को सशक्त बनाने के लिए समेकित प्रयास किए जा रहे हैं। महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

Mahindra XUV 3XO नई कीमतों की पूरी जानकारी देखें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts