- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh US deportation: अमेरिका से 119 भारतीयों की वापसी, अमृतसर में उतरेगा विमान;...

US deportation: अमेरिका से 119 भारतीयों की वापसी, अमृतसर में उतरेगा विमान; क्या बदलेगा डिपोर्टेशन का तरीका?

US

US deportation: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 119 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। यह विमान आज रात 10 से 11 बजे के बीच अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इनमें सबसे ज्यादा लोग पंजाब और हरियाणा से हैं। खास बात यह है कि यह डिपोर्टेशन पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के महज 24 घंटे बाद हो रहा है, जिससे इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

कौन-कौन लौट रहा है भारत?

- विज्ञापन -

इस बार US से डिपोर्ट किए गए 119 भारतीयों में 67 पंजाब, 33 हरियाणा, 8 गुजरात, 3 उत्तर प्रदेश, 2-2 महाराष्ट्र और गोवा, जबकि 1-1 राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से हैं। इन सभी को अमेरिकी इमिग्रेशन कानूनों के उल्लंघन के कारण जबरन वापस भेजा जा रहा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन्हें रेगुलर फ्लाइट से लाया जा रहा है या पिछली बार की तरह सैन्य विमान से भेजा गया है।

पहले जत्थे पर मचा था बवाल

10 दिन पहले, 5 फरवरी को, US ने पहली बार 104 भारतीयों को सैन्य विमान में हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर भारत भेजा था। इस घटना पर संसद से लेकर सड़कों तक हंगामा मचा था। विपक्षी दलों ने इस अमानवीय व्यवहार की निंदा की थी और मोदी सरकार की कूटनीति पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि डिपोर्टेशन पहले भी होता रहा है, लेकिन इस तरह सैन्य विमान में बंधक बनाकर भेजने का यह पहला मामला था।

क्या बदलेगा अमेरिका का रुख?

पीएम मोदी की US यात्रा के दौरान इस मुद्दे को भी उठाया गया था। अब सवाल यह है कि क्या उनके दौरे के बाद अमेरिकी प्रशासन के रुख में बदलाव आएगा? सरकार की कोशिश है कि भारतीय प्रवासियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार हो और उन्हें हथकड़ी-बेड़ियों में न भेजा जाए। हालांकि, ट्रंप प्रशासन की सख्त नीतियों को देखते हुए यह संभावना कम ही दिखती है।

अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर सख्ती जारी

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त नीति अपनाई है। उनका प्रशासन लगातार ऐसे लोगों को पकड़कर डिपोर्ट कर रहा है। भारतीयों की बड़ी संख्या अमेरिका में अवैध रूप से रह रही है, जिन पर अब कार्रवाई हो रही है।

अब देखना होगा कि भविष्य में इस डिपोर्टेशन की प्रक्रिया को सम्मानजनक बनाया जाता है या नहीं।

Delhi-Dehradun Expressway: 18 किलोमीटर तक टोल फ्री, आपके सफर में होगी राहत
- विज्ञापन -
Exit mobile version