spot_img
Sunday, March 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

America Houthi attack: अमेरिका का हूती विद्रोहियों पर हमला, ट्रंप ने देखी लाइव कवरेज

America Houthi attack: अमेरिका ने ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई शुरू की है। यूएस सेंट्रल कमांड ने बीती रात से ही यमन में हूती आतंकियों के ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले किए हैं। अब तक 30 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। इस सैन्य अभियान के बीच व्हाइट हाउस से जारी की गई तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद इस हमले की लाइव कवरेज देखते नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ट्रंप ने रेड कैप पहन रखी है, जिस पर उनका नाम लिखा हुआ है। कभी वह हेडफोन लगाए स्क्रीन पर नजर गड़ाए बैठे हैं, तो कभी सैन्य अधिकारियों के साथ हमले की जानकारी लेते हुए दिख रहे हैं। व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया हैंडल से इन तस्वीरों को साझा किया गया है और लिखा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी जहाजों को हूती हमलों से बचाने के लिए पूरी तरह सख्त रुख अपना रहे हैं।

America सेंट्रल कमांड ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस हमले के वीडियो जारी किए हैं, जिसमें अमेरिकी विमानों और जहाजों को हूती ठिकानों पर बमबारी करते हुए दिखाया गया है। माना जा रहा है कि यह अभियान आने वाले हफ्तों तक जारी रह सकता है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस हमले का उद्देश्य हूती संगठन की सैन्य ताकत को कमजोर करना और अमेरिका के राष्ट्रीय और आर्थिक हितों की रक्षा करना है।

Trump’s revelation: पीएम मोदी के लिए वॉशिंगटन की स्पेशल सफाई, ट्रंप का बड़ा खुलासा!

America हमले के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को भी कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा है कि यदि ईरान ने हूती आतंकियों की मदद करना बंद नहीं किया तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के नरम रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि उनके रुख के कारण ही हूती संगठन मजबूत हुआ और अब अमेरिका किसी भी आतंकवादी संगठन को बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस America हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कार्रवाई मध्य पूर्व के देशों में कूटनीतिक संकट को और गहरा सकती है। राष्ट्रपति ट्रंप का यह कदम दर्शाता है कि वह अमेरिका की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts