- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Noida लाडले को ‘गुंडा’ बनाना है, तो भेज दो ! Amity Noida

लाडले को ‘गुंडा’ बनाना है, तो भेज दो ! Amity Noida

शिक्षा का मंदिर बन गया है ‘गुंडा यूनिवर्सिटी’ पुलिस भी परेशान

- विज्ञापन -

राहुल शर्मा

Noida(यूपी):अमूमन लोग पैसे की परवाह किए बगैर अपने बच्चे Amity University के उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। भारी-भरकम शर्तों को भी मान लेते हैं। शायद यही सोचकर कि उनका लाडला एक दिन होनहार बनेगा और उनका और परिवार का नाम रोशन करेगा। यदि इसी मकसद से आप अपने बच्चे के लिए Amity University का चुनाव कर रहे हैं तो एक बार थोक बजाकर सोच-विचार जरूर कर लें। आप सोच रहे होंगे कि हम किसी नामचीन संस्थान के लिए ऐसा क्यों कह रहे हैं ? हमारे ये कहने की वजह है यहां आए दिन होने वाली अपराधिक वारदातें और उनमें इसी कॉलेज के स्टूडेंट्स का इनवॉल्मेंट। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से इस यूनिवर्सिटी की चर्चा किसी छात्र की उपलब्धियों के लिए कम बल्कि उनके द्वारा की जाने वाली गैरकानूनी हरकतों की वजह से ज्यादा होने लगी है। आलम ये है कि नोएडा की पुलिस भी इस यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग लेकर गुंडा बन रहे छात्रों से परेशान हो चुकी है।जिसके चलते पुलिस की तरफ से बाकायदा यूनिवर्सिटी प्रबंधन को पत्र तक लिखकर चेतवनी दी गई है। बात यहीं तक नहीं रुकती।

पुलिस बाकायदा यूनिवर्सिटी के 23 ऐसे छात्रों को चिंहित भी करती है जो कानून की निगाह में लिस्टेड गुंडे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अफसर चिट्ठियों के जरिये एक्शन लेने को भी कह चुकी है।

यूनिवर्सिटी प्रबंधन साधे है चुप्पी

यूनिवर्सिटी के छात्रों में लगातार बढ़ रही इस अपराधिक प्रवृति को लेकर प्रबंधन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। मामले पर सिर्फ इतना ही कहा जाता है कि जिन भी छात्रों की लिप्तता इस तरह के मामलों में पाई जाती है। यूनिवर्सिटी के रूल्स और रेग्युलेशन के मुताबिक उनके खिलाफ एक्शन लिया जाता है।

ये भी पढ़े: up-chunav से पहले केंद्र का यूपी को BIG GIFT, दिए 31,962 करोड़, योगी बोले-थेंक्यू modi ji

पुलिस भी कर चुकी है आगाह

ऐसा नहीं कि लगातार सामने आ रही इस तरह की घटनाओं पर पुलिस गंभीर नहीं है, बल्कि आए दिन कानूनी कार्रवाई होती है। हालाकि इस मामले में एसपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह पिछले दिनों एमिटी विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर के नाम एक पत्र भी भेज चुके हैं । इस पत्र में 23 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने लिए कहा गया। ये वो छात्र थे जिन्हें पुलिस ने अपनी जांच में अपराधिक घटनाओं में शामिल होना पाया।

प्रशासन को ये भी दे चुके नसीहत

23 युवकों की सूची देने के साथ पुलिस की ओर से यूनिवर्सिटी प्रशासन से पार्किंग की एंट्री में सुदार के अलावा यूनिवर्सिटी की दीवारों पर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने की सलाद दी थी, ताकि अपराधिक घटनाओं को रोका जा सके।

‘गुंडा’ University से जुड़ी कुछ चर्चित घटनाएं

11 अक्टूबर- कॉलेज के दो गुटों में फायरिंग। फायरिंग में एक छात्र घायल।
08 अक्टूबर- कॉलेज केंपस में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
18 सितंबर- लेक्चर के दौरान क्लास रुम में एसी के वेंटिलेशन से कोबरा निकला। वीडियो वायरल होने पर घटना की जानकारी मिली।
01 अगस्त- यूनिवर्सिटी की छात्रा से बाइकर गैंग ने मोबाइल लूटा। 11 दिन बाद केस दर्ज।
23 जुलाई- यूनिवर्सिटी की केंटीन में दो छात्राओं में मारपीट का वीडियो वायरल।
12 जुलाई- फरीदाबाद निवासी बीबीए छात्र युग डागर को यूनिवर्सिटी गेट पर पीटा।
24 मई- थार गाड़ी पर यूनिवर्सिटी के छात्रों का स्टंट करने का वीडियो वायरल।
15 अप्रैल- नोएडा पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को 23 अपराधिक प्रवृति के छात्रों के नाम भेजे। एक्शन लेने को कहा।
14 अप्रैल- मारपीट के एक मामले में यूनिवर्सिटी के दो छात्रों की गिरफ्तारी
12 अप्रैल- एमिटी के छात्र को पीटने का वीडियो वायरल हुआ,पुलिस ने दर्ज की एफआईआर।
04 अप्रैल- आदर्श नाम के एमएससी के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत। दोस्त के कमरे पर मिला मृत।
30 मार्च- बीटेक एयरोस्पेस इंडिया में द्वितीय वर्ष के छात्र रिदम वर्मन ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी की।
06 फरवरी- यूनिवर्सिटी के छात्रों का मारपीट का वीडियो वायरल। मारपीट करने वालों में कई छात्रों की पहचान हुई।
30 जनवरी- यूनिवर्सिटी गेट के पास दो छात्रों की पिटाई, गाड़ी में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल।

नोट-अगली किश्त-रसूखदार और मुआवजे वालों के गढ़जोड़ ने बनाया ‘गुंडा यूनिवर्सिटी’

ये भी पढ़े: महाकुंभ में वैश्विक समागम : 34 देशों के राजदूत- उच्चायुक्त करेंगे शिरकत, सुरक्षा होगी किले जैसी ‘अभेघ’

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version