Amroha news: अमरोहा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नगर के मोहल्ला तकिया मोती शाह स्थित कॉटन वेस्ट फैक्ट्री में बीते गुरुवार रात भीषण आग लग गई। लपटें उठने लगीं, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा क्या है पूरा मामला।
कैसे लगी कारखाने में आग?
घटना की जानकारी देते हुए फैक्ट्री मालिक इंतजार ने बताया कि, आग पड़ोसियों ने रंजिश के चलते लगाई है। उन्होंने पिछले दिनों डीएम व अन्य अधिकारियों से कॉटन वेस्ट को जहरीले केमिकल से ब्लीच करने वाले अवैध टैंकों की शिकायत की थी, जिसके चलते प्रशासन ने उन टैंकों को ध्वस्त कर दिया। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया हैं, जिसमे एक युवक आग लगाते हुए नजर आ रहा है।
अमरोहा : कॉटन के गोदाम में आग लगाते युवक सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद,
कॉटन कारोबारी के गोदाम में लाखों का सामान जल कर हुआ था राख,
दीपावली के पटाखों का रूप देना चाहते थे आरोपी,
तकिया मोती शाह मोहल्ले का मामला।@Uppolice #Amrohanews #themidpost pic.twitter.com/WaAxZdvdTZ
— The MidPost (@the_midpost) November 1, 2024
प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग
मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की है, और स्थानीय प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से मोहल्ले में सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। बता दें कि कॉटन कारोबारी के गोदाम में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
पति ने पत्नी से पीड़ित होकर बच्चों के साथ की आत्महत्या, दिल दहला देने वाली घटना