Amroha News:अमरोहा जिले में बाइक चोर गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटे में इस गैंग ने दूसरी घटना को अंजाम दिया है। ताजा मामला गजरौला कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगरी इलाके का है जहां एक दुकान के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने निशाना बनाया।
जानें पूरा मामला
चोरी की पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर कितनी आसानी से बाइक चोरी कर फरार हो जाते हैं। चोरी के इन मामलों से यह साफ है कि बाइक चोर गैंग को पुलिस का कोई डर नहीं है।स्थानीय निवासियों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। उनका कहना है कि आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
जिले में लगातार हो रही इन घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।