Amroha News: अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला रोड पर मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के चलते एक बच्चों से भरी स्कूली बस और एक कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए जिनमें कई छात्र शामिल हैं।
हादसे की जानकारी
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बस और कार से बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
कोहरे ने बढ़ाई परेशानी
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक घना कोहरा होने के कारण बस और कार के ड्राइवर को सामने से आती गाड़ी दिखाई नहीं दी जिससे यह भीषण हादसा हुआ।
यह भी पड़े: UP News: ’14 हजार करोड़ रुपये से होगी विकास की…’योगी सरकार का दूसरा बजट और BJP पर वार , जानें पूरा मामला