spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Amroha News: पहले शादी फिर धर्मांतरण… विशाल निकला ताबिश, BJP नेता पर लव जिहाद का आरोप

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से “love jihad” का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस मामले ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है की भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य ताबिश असगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर एक हिंदू युवती को फर्जी पहचान के जरिए प्रेम जाल में फंसाने, शादी करने और इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप है।

कैसे हुआ खुलासा ? 

मामले की शुरुआत 4 साल पहले हुई जब पीड़िता की सोशल मीडिया पर “Vishal Rana” नाम के एक युवक से दोस्ती हुई। युवक ने खुद को हिंदू राजपूत बताया और इस पहचान के तहत युवती को अपने प्रेम में फंसा लिया। दिसंबर 2021 में दोनों की सगाई हुई और फरवरी 2023 में गाजियाबाद में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी भी हो गई। शादी के कुछ समय बाद आरोपी ने court marriage की बात की और युवती को इलाहाबाद हाईकोर्ट लेकर गया। वहीं, पीड़िता को पता चला कि उसका पति विशाल राणा नहीं बल्कि ताबिश असगर है।

यह भी पड़े; Sambhal Violence: जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? आज अदालत में खुलेगा सर्वे रिपोर्ट का राज 

धर्मातरण और जबरदस्ती का आरोप

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि सच्चाई सामने आने के बाद ताबिश ने उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसने गर्भवती होने पर युवती का जबरदस्ती गर्भपात कराया और धर्म परिवर्तन के लिए धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि नवंबर 2024 में ताबिश उसे उत्तराखंड के रामनगर घुमाने ले गया जहां उसने पहाड़ से धक्का देकर हत्या करने की कोशिश की। बचाव के दौरान युवती के हाथों में चोटें आई।

पुलिस की जांच

नोएडा के थाना सेक्टर-113 में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ताबिश असगर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 313, 506 और धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले ने राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। भाजपा के एक नेता पर लगे आरोपों ने पार्टी की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही, यह घटना समाज में “लव जिहाद” और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर एक बार फिर बहस छेड़ रही है।

इसे भी पड़े: ‘जीने से आसान लगा मरना, I Will Miss U…’, ये लिख कानपुर के युवक ने खुद को मारी गोली 

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts