Amroha News: अमरोहा में पुलिस ने अवैध मीट के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध मीट बरामद किया है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के रज्जाक बाजार में प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर के नेतृत्व में यह छापा मारा गया।
कैसे होती थी सप्लाई?
सूत्रों के मुताबिक हापुड़ से अमरोहा में बड़े पैमाने पर अवैध मीट की सप्लाई की जा रही थी।जिसे पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है।
पुलिस की जांच
प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि लंबे समय से नगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध मीट का कारोबार संचालित होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने इस पर नजर रखते हुए योजना बनाई और छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध मीट बरामद किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी है।
इसे भी पड़े: Amroha News: मामूली विवाद पर दबंगों ने स्कूटी सवार युवक को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद घटना