Amroha News: थाना सैदनगली क्षेत्र से एक रूह कपाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की चॉकलेट का लालच देकर एक 6 वर्षीय मासूम की जिंदगी तार-तार कर दी। खुन से लथपथ बच्ची देख सब में हड़कंप मच गया था।बच्ची की हालत इतनी गंभीर थी की उसे अस्पताल दाखिल कराना पड़ा। फिलहाल परिवार की तहरीर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफतार किया है।
जानें पूरा मामला
6 वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही युवक ने चॉकलेट का लालच देकर एसे दुष्कर्म किया की बच्ची का परिवार अभी भी सदमें में है। सुत्रों के मुताबिक एक 15 वर्षीय युवक ने मासूम के साथ इस घटना को अंजाम दियी है। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिवार का आरेप है की युवक बच्ची को अपने साथ ले गया और उसका बलात्कार किया। खुन से लथपथ बच्ची देख सब में हड़कंप मच गया था।
यह भी पड़े: Amroha News: कान्हा गौशाला में 10 गायों की मौत से मचा हड़कंप, 8 की हालत गंभीर
पुलिस आई एक्शन मोड़ में
परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की सतर्कता से वह 15 वर्षीय युवक दबोचा गया. यह पूरा मामला थाना सैदनगली क्षेत्र का है। बच्ची का परिवार अभी भी सदमें में है।
इस पर भी धयान दे: Income Tax Raid: रिमझिम इस्पात पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों कैश और सोने के भंडार का हुआ खुलासा