Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के हादीपुर कलां गांव में दो युवकों की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने धनौरा मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रही है।
जानें पूरा मामला
मृतक नरेंद्र और उसका साथी मजदूरी करके लौट रहे थे जब आरोपी राजेंद्र कुमार और उसके साथियों ने उन पर घातक हमला किया। इस हमले में दोनों की मौत हो गई। पहले परिवार वालों ने इसे सड़क हादसा माना लेकिन नरेंद्र के फोन में हथियारों की वीडियो मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई गई।
यह भी पड़े: Sambhal Violence: राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, सुप्रीम कोर्ट से न्याय की अपील
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिवार ने नौगांवा सादात थाना पुलिस से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की लेकिन पुलिस द्वारा इनकार कर दिया गया। इससे नाराज होकर परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार को धनौरा मार्ग पर जाम लगा दिया।
इसे भी पड़े: Ghaziabad News: तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही, जानें कैसे बड़ा हादसा होने से टला !
विधायक ने दिलाया न्याय का भरोसा
घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के विधायक समरपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह से बातचीत कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक की पहल के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और मृतकों के शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों का आक्रोश फिलहाल शांत हो गया है।