Amroha News: हसनपुर कोतवाली क्षेत्र से एक बढ़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की मनोटा चौकी इलाके में शुक्रवार को एक स्कूल बस पर कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बस में स्कूल से लौट रहे छात्र और अध्यापक सवार थे। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है ।
जानें पूरा मामला
हमलावरो ने बस को रास्ते में रोककर उस पर हमला किया। घटना के दौरान अध्यापकों और छात्रों के साथ मारपीट की गई जिससे बस में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि हमलावर लाठी-डंडों से लैस होकर आए थे। इस खबर ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
यह भी पड़े: Amroha में सुरक्षा का कड़ा घेरा, 6 दिसंबर पर पुलिस का हाई अलर्ट, ड्रोन से रखी जा रही नजर..देखें पूरा वीडियो
क्यों बरसाए डंडे
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्रों के दो गुटों के बीच किसी मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जिसके चलते यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस पर भी धयान दें : Aligarh News: अवैध संबंध, पति की हत्य और 11 साल तक पुलिस को छकाया…2013 के जुर्म का 2024 में हुआ हिसाब किताब