spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

शार्टकट रास्ता पड़ा भारी, रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे युवक, तभी हुआ कुछ ऐसा, सुनकर लोग रह गए दंग

Amroha Accident: अमरोहा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से सागर सैनी (30) और रामजीवन (24) की मौत हो गई। दोनों एक वेल्डिंग का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक दोनों ओवरब्रिज के बजाय शॉर्टकट लेने के लिए ट्रैक पार कर रहे थे। तभी ट्रेन आ गई और दोनों को बचने का मौका नहीं मिला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सागर सैनी अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के बंबूगढ़ पंडकी निवासी जगदीश का बेटा था। रामजीवन हमीदपुर गांव निवासी रामऔतार सिंह का बेटा था।

ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, सागर सैनी बंबूगढ़ में एक दुकान पर वेल्डिंग का काम करता था। शुक्रवार सुबह वह अमरोहा शहर के मोहल्ला बटवाल में एक घर में काम करने गया था। रामजीवन भी वेल्डिंग मिस्त्री था, इसलिए वह दिहाड़ी पर काम करने गया था। शुक्रवार रात करीब आठ बजे दोनों काम खत्म कर वापस दुकान जा रहे थे। इस दौरान सागर सैनी और रामजीवन ने कुंदन इंटर कॉलेज के पीछे वाला रास्ता चुना। जैसे ही दोनों रेलवे ट्रैक पार करने लगे, दोनों तरफ से एक साथ ट्रेनें आ गईं। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

रामपुर तिराहा कांड की 30 वीं बरसी पर मुजफ्फरनगर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

ट्रेन से महिला की हुई मौत

ऐसा ही एक मामला शाहजहांनगर थाना क्षेत्र से भी सामने आया, जिसमे ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बता दें कि, शनिवार की सुबह वह घास लेने जंगल जा रही थी। इस दौरान रेलवे लाइन पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गरबा’ पर अब हंगामा बरपा, एमपी में क्यों मचा गरबा पर ‘गदर’

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts