Amroha News : अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खुंमावली गांव में वन दरोगा राजवीर सिंह यादव पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना के दौरान बदमाशों ने दरोगा के साथ मारपीट की और फिर मौके से फरार हो गए।इस हमले में वन दरोगा राजवीर सिंह यादव घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। मारपीट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
थाने में दी गई तहरीर
वन दरोगा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और हसनपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने अचानक हमला किया और बिना कुछ कहे मौके से फरार हो गए।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने लांच किया समाजवादी कैलेंडर, भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप
लोगों में दहशत
घटना के बाद स्थानीय लोग डरे हुए हैं और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।