- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad आंगनबाड़ी केंद्र ने पोष्टिक आहार के नाम पर दिया घटिया सामान… जानें...

आंगनबाड़ी केंद्र ने पोष्टिक आहार के नाम पर दिया घटिया सामान… जानें पूरा मामला

Ghaziabad News: गाज़ियाबाद के मोदीनगर इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि भोजपुर विकास खंड के गांव विद्यापुर में आंगनबाड़ी केंद्र के पौष्टिक आहार में चने की दाल में कीड़े निकले है। ग्रामीणों ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

क्या है मामला?

- विज्ञापन -

आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए पौष्टिक आहार दिया जाता है। गांव विद्यापुर के आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को कार्यकर्ता पात्र ग्रामीणों को पौष्टिक आहार बाँट रहे थे। पोषाहार की खाद्य सामग्री में दिए गए चने की दाल में घुन व सुंडी थी। घुन के कारण चने की दाल पाउडर की तरह लग रही थी। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी से मामले की शिकायत की.

कानपुर में समाजवादी पार्टी की बैठक में मचा हंगामा, विधायकों और जिलाध्यक्ष के बीच तनाव, बैठक में गरमाया माहौल

आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी से की शिकायत

आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी से शिकायत की तो उन्होंने अनसुना कर दिया। ग्रामीणों ने घटिया सामान पौष्टिक के नाम पर देने  का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इस हादले के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी । डीपीओ शशि वार्ष्णेय ने बताया कि मामला उनकी नजर में आ गया है। उनका कहना है की “हो सकता है कि बरसात में किसी पैकेट में नमी के कारण घुन पड़ गई हो पर फिर भी इस मामले की जांच की जाएगी।”

- विज्ञापन -
Exit mobile version