- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh ANM Student Murder : पुलिस को नहीं मिलते घटनाओं के सुराग, अब...

ANM Student Murder : पुलिस को नहीं मिलते घटनाओं के सुराग, अब CCTV कैमरों पर उठ रहे सवाल, 5 साल से कैमरे खराब!

ANM Student Murder: Police does not find clues about the incidents, now questions are being raised on CCTV cameras, cameras have been broken for 5 years!

Etawah News : बीते दिनों इटावा जिले में एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा की बेरहमी से की गई हत्या (ANM Student Murder) के बाद मेडिकल कॉलेज में सीसीटीवी कैमरों पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए हैँ । जानकारी करने पर पता चला की करीब पांच साल से मेडिकल कॉलेज के कैमरे खराब हैं। जब यह मामला टूल पकड़ा तो, अब 10 से 15 दिन में कैमरे शुरू करने की बात कही जा रही है।

छात्राओं ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाए (Etawah ANM Student Murder)

- विज्ञापन -

सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) में पैरामेडिकल में एएनएम (ANM Student Murder) प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया मिश्रा (22) का शव 14 मार्च की शाम वैदपुरा क्षेत्र के सोनई गांव में सेंगर नदी पुल के पास खून से लथपथ मिला था। इसके बाद गुरुवार को छात्र व शुक्रवार सुबह छात्राओं द्वारा धरना-प्रदर्शन भी किया गया था।

इसके बाद सीसीटीवी कैमरों के बंद होने से छात्राओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। कैमरों को जल्द चालू करने की मांग की थी। पुलिस को भी मेडिकल कॉलेज के खराब कैमरों की वजह से वहां होने वाली घटनाओं का सुराग नहीं मिल पाता है।

10-15 दिन में कैमरे शुरू होने का दावा

पुलिस को मेडिकल कॉलेज के बाहर लगे कैमरों से प्रिया के हत्यारे की कार नजर आई थी। कुलपति प्रभात कुमार सिंह ने बताया 10 से 15 दिन में मेडिकल कॉलेज के कैमरे शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया हॉस्टल में आवारा घूमने वाले लोगों पर भी कार्रवाई होगी। इसके लिए थाना पुलिस को गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

पहले भी कई मामलों में CCTV कैमरे की कमी आई

आपको बता दें की 13 अप्रैल 2022 को मैनपुरी के मोहल्ला राजपुर निवासी राजेंद्र चौहान ने आठ अप्रैल 2022 को मां बिट्टा देवी (72) को चिकित्सा विवि में भर्ती कराया। उनकी किडनी में समस्या थी। 13 अप्रैल को राजेंद्र ने सुबह चार बजे इमरजेंसी ट्रामा सेंटर बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी।

पत्नी अंजू व पुत्र सोनू चौहान ने विवि प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच का अनुरोध किया था। तब भी विवि प्रशासन ने सीसीटीवी खराब होने की जानकारी दी थी।

इसी प्रकार 12 फरवरी को डॉक्टर स्टाफ तीमारदारों के बीच मरीज को भर्ती को लेकर के विवाद हो गया था इसमें दोनों तरफ से नाम दर्ज हुआ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। उस दौरान भी सीसीटीवी कैमरा बंद पाए गए थे।

यहां फस रहा है पेंच

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पूर्व सैनिक कल्याण निगम को मई 2022 में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाने का ठेका दिया गया था। इसका लगभग चार करोड़ रुपये भुगतान मेडिकल कॉलेज की ओर से किया जाएगा, लेकिन मेडिकल कॉलेज भुगतान प्रति माह के हिसाब से करना चाह रहा है।

निगम को कई बार पत्र लिखे गए- प्रशासन

इसकी वजह से पूर्व सैनिक कल्याण निगम इन सीसीटीवी कैमरों को लगा नहीं रही थी, लेकिन अब उस पर विचार किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि निगम को कई बार पत्र लिखे गए, लेकिन निगम की ओर से यहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाए जा रहे हैं।

300 CCTV कैमरा लगाने का ठेका दिया

यहां पर पूर्व सैनिक कल्याण निगम के मई 2022 तक 400 सुरक्षा के जवान लगे हुए थे। मेडिकल कॉलेज लगभग एक करोड़ रुपये प्रतिमाह भुगतान किया करता था। मेडिकल कॉलेज ने 50 प्रतिशत कर्मचारी कम करके निगम को 300 सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए ठेका दिया। दो साल हो जाने के बावजूद यहां पर निगम की ओर से सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए।

दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर (ANM Student Murder)

एएनएम छात्रा प्रिया मिश्रा की हत्या (ANM Student Murder) में शामिल मुख्य आरोपी महेंद्र के भाई अरविंद की तलाश में पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी है। कन्नौज, औरैया समेत आसपास के कई जिलों में पुलिस की टीमें दबिशें दे रही हैं। वहीं, पुलिस सर्विलांस पर भी कई करीबियों के नंबर लगाए हुए हैं।

पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जायेंगे। एसओ सुमित चौधरी ने बताया कि लगातार दबिशें दी जा रही हैं। सर्विलांस टीम से भी मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version