- विज्ञापन -
Home Big News Atul Subhash Sucide Case: सुसाइड नोट और वीडियो ने खोली परतें,पत्नी निकिता समेत...

Atul Subhash Sucide Case: सुसाइड नोट और वीडियो ने खोली परतें,पत्नी निकिता समेत तीन गिरफ्तार…जानें पूरा विवाद

Atul Subhash Sucide Case: बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले में कर्नाटक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। DCP Whitefield Division शिवकुमार के मुताबिक अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। उसकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से पकड़ा गया।

सुसाइड नोट और वीडियो ने खोली परतें

- विज्ञापन -

अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले एक 23 पेज का सुसाइड नोट लिखा और एक घंटे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। इसमें उन्होंने पत्नी निकिता, सास निशा, साले अनुराग और जज पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो के मुताबिक उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए गए है जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुके थे।

यह भी पड़े: Amroha News: मकान की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ जलकर राख..देखे वीडियो 

चार मुकदमों का सामना कर रहे थे अतुल

निकिता ने दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, भरण-पोषण, और तलाक के चार मुकदमे दर्ज कराए थे। अदालत ने अतुल को बेटे के भरण-पोषण के लिए हर महीने ₹40,000 देने का आदेश दिया था जबकि निकिता की मासिक सैलरी ₹78,000 है।

विवाद का असली कारण

निकिता के बयान के मुताबिक उनके और अतुल के बीच विवाद का कारण आपसी अविश्वास और पारिवारिक हस्तक्षेप था। निकिता ने कहा कि अतुल ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए।

जांच में जुटी कर्नाटक पुलिस

कर्नाटक पुलिस की टीम ने जौनपुर और प्रयागराज में कई सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किया है। अगर तीन दिन में आरोपी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं होते तो गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

निकिता, उनकी मां निशा और भाई अनुराग ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है।

इसे भी पड़े ; Operation Nakabandi: कानपुर पुलिस का बड़ा अभियान, अपराधियों पर कसा शिकंजा, महज सात दिनों में ही 86 अपराधी दबोचे

पारिवारिक विवाद का दायरा बढ़ा

अदालत में दर्ज बयान और सबूतों से पता चलता है कि विवाद को बढ़ाने में निकिता की मां निशा सिंघानिया की भूमिका रही। निकिता ने स्वीकार किया कि उन्होंने तलाक की अर्जी अपनी मां और वकील के कहने पर दाखिल की थी।अतुल के भाई विकास ने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। उन्होंने पुलिस से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। कर्नाटक पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version