Auraiya News:यूपी के औरैया जिले से एक चौकानें वाली खबर सामने आई है। पिज्जा हब नाम के एक कैफे के संचालक हसनैन सिद्दीकी समेत दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। मामला कपल की प्राइवेट वीडियो चोरी चुपके बनाने का है। पुलिस का कहना है कि एक समय पर कई सारे कपल ने मामले में शिकायत दर्ज की है।
जानें पूरा मामला
औरैया जिले से एक चौकानें वाली खबर सामने आई है। पिज्जा हब के नाम का एक कैफे आज कल काफी चर्जा में है। यहां आने वाले कपल का प्राइवेट वीडियो निकाल कर उन्हें धनकाया जाता है। सुत्रों के मुताबिक लड़कियों को वीडियो भेजकर उनके ऊपर शारीरिक संबंध बनाने का प्रेशर डाला जाता है। मामला सामने जब आया जब बिधूना इलाके में रहने वाले एक युवक भानु ठाकुर ने शिकायत दर्ज की।
यह भी पड़े: Amethi by-election: सपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला, जानें चुनाव का शेड्यूल
कैसे आया मामला Limelight में ?
मामला जब सामने आया जब भानु नामक आदमी ने पुलिस में तहरीर दी की कैफे में कैबिन बने हुए है। हसनैन वहां मौजूद कपल के प्राइवेट वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता है। वह उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के लिए मदबुर करता है। 10 दिन पहले एक युवती ने इस मामले में पुलिस को शिकायतपत्र दिया था। युवती ने समाजसेवी भानु ठाकुर को फिर बात के बारे में बताया। भानु के समझाने पर भी वह माना नहीं बल्कि उसे मारने कू कोशिश की। कुछ दिन पहले हसनैन ने उनके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की जास कारण उन्हें काफी चोट आई।
पुलिस ने लिया एक्शन
इस मामले में पिज्जा हब के संचालक हसनैन सिद्दीकी समेत दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। ये लोग प्राइवेट केबिन में बने एक छेद से प्राइवेट वीडियो बना लेते थे। पुलिस जांच कर रही है कि अब तक इन लोगों ने कितनी लड़कियों को ब्लैकमेल कर संबंध बनाने पर मजबूर किया है। एसे कई सारे मामले सामने आए हैं।
इसे भी पड़े: Greater Noida News: आटामिल में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाए ये आरोप