Auraiya Viral Video : सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) होता है, जो लोगों में चर्चा का विषय बना होता है। लेकिन औरैया में शनिवार को एक पुलिस की सरकारी जीप में बैठे एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक ओर अधिकारियों में खलबली मची है।
दूसरी ओर लोग वीडियो देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। मात्र 14 सेकेंड के इस वीडियो में युवती जीप के बोनट में बैठकर बेधड़क होकर वीडियो बनाते नजर आ रही है। हालांकि आपका अपना द मिड पोस्ट डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
रील वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली
जिले में महाशिवरात्रि के दिन देवकली मंदिर के पास खड़ी पुलिस की जीप पर बैठकर एक युवती ने रील बनाई। वहीं, रील के वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई।इधर, पूरे मामले में आरक्षी को लाइनहाजिर कर दिया गया। पुलिस अब रील बनाने वाली युवती की तलाश में जुट गई।
सदर कोतवाली क्षेत्र में महाशिवरात्रि को देवकली मंदिर के पास खड़ी पुलिस की मोबाइल पुलिस जीप के बोनट पर बैठक एक युवती ने वीडियो बनाया। इसके बाद उसको उसको एक गाने के साथ एडिट कर रील बनाकर वायरल किया गया।
वायरल रील जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं रील जिस अकाउंट से वायरल हुई है उसमें विनायक राव भरसेन वाले दिखाई दे रहा है। रील वायरल होते ही कोतवाली पुलिस एक्शन मोड में आई।
महाशिवरात्रि पर्व पर देवकली मंदिर पर सेकंड मोबाइल जीप का ड्राइवर न होने के कारण आरक्षी को भेजा गया था, जो कि जीप को पार्किंग में खड़ी कर श्रद्धालुओं को लाइन लगवाने में लगा था। उसी बीच एक युवती के द्वारा एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। वहीं युवती के परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत दे दी गई है। गाड़ी को छोड़कर जाने पर आरक्षी को लाइनहाजिर कर दिया गया है। बाकी मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
– एम.पी. सिंह, सीओ सदर औरैया