spot_img
Monday, March 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Aurangzeb Grave Row: कब्र पर बवाल… VHP-बजरंग दल ने दी ‘कारसेवा’ की धमकी

Aurangzeb Grave Row: महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर कब्र को जल्द नहीं हटाया गया तो वे ‘बाबरी स्टाइल’ में कारसेवा करेंगे। इस धमकी के बाद औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और उसके पास स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) की तैनाती बढ़ा दी गई है।

वीएचपी के महाराष्ट्र-गोवा क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने कहा कि Aurangzeb ने न सिर्फ हिन्दुओं पर अत्याचार किया बल्कि अपने परिवार के साथ भी क्रूरता दिखाई। उन्होंने मांग की कि महाराष्ट्र सरकार हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए औरंगजेब की कब्र को तुरंत हटाए।

रविवार को वीएचपी और बजरंग दल के नेताओं ने पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार को चेतावनी दी। वीएचपी नेता किशोर चव्हाण और बजरंग दल के नेता नितीन महाजन ने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपेंगे। यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो बाबरी स्टाइल में कारसेवा की जाएगी। उन्होंने पूरे राज्य में आंदोलन का ऐलान भी कर दिया है।

मामला तब और गरमा गया जब समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अबु आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की, जिसके बाद उन्हें विधानसभा सत्र से सस्पेंड कर दिया गया। फिलहाल, अबु आजमी जमानत पर बाहर हैं और पुलिस की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।

PM Modi Podcast: लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा… पाकिस्तान, चीन, ट्रंप और एआई पर बेबाक जवाब!

वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ हर्षवर्धन सपकाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तुलना औरंगजेब से कर डाली। उन्होंने कहा कि फडणवीस धर्म का इस्तेमाल सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए कर रहे हैं, ठीक उसी तरह जैसे औरंगजेब ने अपने समय में किया था। बीजेपी ने सपकाल के इस बयान की निंदा करते हुए इसे बचकाना करार दिया।

इस विवाद में शिवसेना भी कूद पड़ी है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने हिंदूवादी संगठनों की मांग का समर्थन करते हुए महाराष्ट्र सरकार से कब्र हटाने की अपील की है।

फिलहाल, महाराष्ट्र सरकार ने Aurangzeb की कब्र के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। पुलिस प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है। हालांकि, इस विवाद पर सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts