Avadh Ojha: मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली चुनाव लड़ने की तैयारी जोरो शोरो से तल रही है। प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और ऑनलाइन टीचर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी (आप) जॉइन कर ली है। अब वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं।
कौन है Avadh Ojha?
अवध ओझा गोंडा के रहने वाले हैं। वह पहले बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन पाई थी। अब उन्होंने आम आदमी पार्टी के जरिए राजनीति में कदम रखने का फैसला किया है।
यह भी पड़े: किसान कूच: किसानों के प्रदर्शन से यातायात होगा प्रभावित, नोएडा पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी..जानें पूरा रूट
दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और आप ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने हाल ही में उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की है। अवध ओझा की लोकप्रियता और उनके मोटिवेशनल भाषणों से पार्टी को काफी उम्मीदें हैं।
इसे भी पड़े: kanpur News: रिमझिम इस्पात में टैक्स चोरी का मामला, तीसरा दिन और आयकर विभाग की रेड जारी