Ayodhya News : रामलला के दर्शन-पूजन करने कानपुर से अयोध्या आए 3 दोस्तों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। जल पुलिस और लोगों ने तीनों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। CM योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जाहिर किया है।
शहर से 15Km दूर धर्मशाला में ठहरे कानपुर के रहने वाले 6 दोस्त रवि मिश्रा (20), प्रियांशु सिंह (16), हर्षित अवस्थी (18), अमन, कृष्ण और तानिश अयोध्या रामलला के दर्शन करने आए थे। रवि, प्रियांशु, हर्षित बर्रा इलाके की बैंक कॉलोनी के रहने वाले हैं। रवि BSC, प्रियांशु 12वीं और हर्षित BA में पढ़ाई कर रहे थे।
कानपुर से आए थे रामलला के दर्शन करने
सभी शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे कानपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन से निकले थे। यहां पहुंचने के बाद 6 दोस्तों ने शहर से करीब 15Km दूर एक धर्मशाला में कमरा लिया। रात में वहीं आराम किया।
रविवार सुबह करीब 9 बजे रामलला के दर्शन करने से पहले सभी दोस्त सरयू घाट पर चले गए। सबसे पहले रवि नहाने गया, डूबा तो बाकी दोस्त बचाने आए। रवि पहले भी अयोध्या आ चुका था। वह सबसे पहले नहाने के लिए नदी में गया। लेकिन वह पानी की गहराई को समझ नहीं पाया। वह डूबने लगा, तो उसे बचाने के लिए हर्षित नदी में कूद गया। वह भी डूबने लगा, तो उसे बचाने के लिए प्रियांशु भी नदी में उतर गया।
तीनों को बचाने के लिए अमन, कृष्णा और तनिष्क भी नदी में कूदने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को रोक लिया। इस बीच एक-एक करके रवि, प्रियांशु और हर्षित गहरे पानी में डूब गए। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला।
बचपन के दोस्त थे तीनों
परिजनों के मुताबिक, तीनों बचपन के दोस्त थे कहीं पर आना जाना हो यह फिर खेलना सब साथ-साथ ही करते थे। कोई काम बिना किए एक दूसरे के नहीं करते थे। तीनों पढ़ाई में भी ठीक थे।
सामान्य घाट की जगह पहुंचे श्मशान घाट
श्रीराम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि कानपुर से 6 बच्चे अयोध्या दर्शन-पूजन के लिए आए थे। ये लोग सामान्य स्नान घाट पर न जाकर राम कथा पार्क के पास स्थित श्मशान घाट पर स्नान कर रहे थे। यहीं पर हादसा हुआ। तीनों की डेड बॉडी श्रीराम अस्पताल के मॉर्क्युरी में रखी गई है। पुलिस से जानकारी मिलने के बाद इन बच्चों के परिवार वाले अयोध्या पहुंच गए।
बेटे का बैग देखकर रो पड़े पिता
रवि और प्रियांशु के पिता अयोध्या पहुंच गए हैं। अस्पताल में रखे बेटे को बैग को देखकर रोने लगे। सिर पकड़कर वहीं कुर्सी पर बैठ गए। अब घरवाले पोस्टमॉर्टम पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद ही उन्हें बॉडी सौंपी जाएगी।
मां हुई बेसुध, दोस्त भी बिलख पड़े
अयोध्या में हादसे के बाद कानपुर के बर्रा में मातम जैसा माहौल हो गया। हर्षित की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। हर्षित के दोस्त भी रोते हुए नजर आए। रवि की मां को जैसे ही बेटे की मौत की खबर मिली, वह बेसुध हो गई। पुलिस भी तीनों दोस्तों के घर पहुंच गई। कौन- कितने बजे घर से निकला और पूरे घटनाक्रम को परिवार और दोस्तों से पूछकर नोट किया।
By Abhilash Bajpai