spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बाबा सिद्दीकी पर हमले में सलमान खान और दाऊद का नाम? बहराइच के दो लड़के गिरफ्तार

Bahraich: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले ने अपराध जगत से लेकर राजनीतिक हलकों तक सनसनी फैला दी है। इस हमले में बहराइच, यूपी के दो युवकों, धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा का नाम सामने आया है। दोनों शूटरों की उम्र 18-19 साल है और वे पुणे में कबाड़ के काम से जुड़े थे। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि दोनों युवकों का अब तक कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन उनका मकसद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़कर अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाना था। फिलहाल, धर्मराज को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि शिवा फरार है।

परिवार वालों का कहना है कि दोनों युवक सामान्य परिवार से आते हैं और बहकावे में आ गए। शिवा के पिता ने बताया कि उनका बेटा छह साल पहले मुंबई गया था और उसे किसी ने अपराध के रास्ते पर धकेल दिया। वहीं, धर्मराज की मां ने कहा कि उनका बेटा दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन अचानक मुंबई कैसे पहुंचा, इसका कोई अंदाजा नहीं है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने पंजाब की जेल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर हमले की साजिश रची।

Baba Siddiqui Murder Case: सलमान खान का नाम जुड़ा बाबा सिद्दीकी की हत्या से, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

इस मामले ने और तूल तब पकड़ा जब सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी ली गई। चौंकाने वाली बात यह है कि पोस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी नाम लिया गया। इसमें दावा किया गया कि सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई के “भाई” को नुकसान पहुंचाया था, जिसके चलते यह हमला हुआ। साथ ही, इस पोस्ट में बाबा सिद्दीकी के दाऊद और अनुज थापन से कथित संबंधों का भी जिक्र किया गया, जिसे इस हत्या की एक संभावित वजह बताया जा रहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts