Badaun News:उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरीश शाक्य पर गंभीर आरोप लगने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक समेत 16 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज करने की तैयारी है। आरोपों में सामूहिक दुष्कर्म और जमीन हड़पने के मामले शामिल हैं।
सपा सांसद ने सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा की “बदायूं के बलात्कारी विधायक और उनके परिजन बेटियों का गैंगरेप करते हैं। कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया है लेकिन अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या बाबा जी अपने विधायक के मकान पर भी बुलडोजर चलवाएंगे?”
यह भी पड़े: Lucknow News: बिजली कंपनियों के Privatization के खिलाफ कर्मचारियों का आंदोलन तेज
विधायक ने आरोपों को बताया निराधार
विधायक हरीश शाक्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने दावा किया कि यह उनके खिलाफ साजिश है जो उनकी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए रची गई है। शाक्य ने कहा की “जमीन को लेकर विवाद पहले से चल रहा था। आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने अपनी जमीन माधव इंफा डेवलपर्स नामक फर्म को 2022 में बेच दी थी और खुद प्लॉटों की रजिस्ट्री कराई। अब फर्म से विवाद के बाद मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए हैं।”
कोर्ट के आदेश के बावजूद FIR दर्ज नहीं
कोर्ट ने पुलिस को विधायक और 16 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है लेकिन अब तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है और विपक्ष ने सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
इसे भी पड़े: Kanpur News: NHAI की लापरवाही से बड़ा हादसा, पुलिया पार करते समय गिरी 18 वर्षीय नेहा
विधायक का पक्ष
हरीश शाक्य का कहना है कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ वह पहले ही बेच दी गई थी और उन्हें इस मामले से जोड़ना पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले में डीजीपी और अन्य अधिकारियों को शिकायत पत्र दिए हैं।
आगे की जांच पर निगाहें
मामला संवेदनशील होने के कारण प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। पुलिस और जांच एजेंसियां आरोपों की सत्यता की जांच करेंगी। विधायक ने भरोसा जताया है कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।
यह भी पड़े: Atul Subhash Sucide Case: सुसाइड नोट और वीडियो ने खोली परतें,पत्नी निकिता समेत तीन गिरफ्तार…जानें पूरा विवाद