- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh 10 साल की बहन से बच्ची छीनकर फरार हुई बुर्के वाली महिला,...

10 साल की बहन से बच्ची छीनकर फरार हुई बुर्के वाली महिला, वीडियो देख पुलिस भी रह गई सन्न

10 साल की बहन से बच्ची छीनकर फरार हुई बुर्के वाली महिला

Baghpat: देश में आए दिन बच्ची चोरी का मामला सामने आता रहता है, ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के बागपत से सामने आया है जहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे साफ दिख रहा है कि एक बुर्के में आई महिला बच्ची को छीनकर भाग गई। यह मामला सामने आते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार महिला की तलाश की लेकिन कोई पता न चला।

खुलेआम बच्ची को छीनकर भागी महिला

- विज्ञापन -

दरअसल, यह पूरा मामला बागपत के बड़ौत नगर कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव का है। गांव के रहने वाले इसरार की दोनों बेटियां घर के बाहर खेल रही थीं। इसी दौरान मस्जिद के पास से एक बुर्का पहने महिला आई और मायरा की सात माह की बहन मायसा को छीनकर भाग गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

गरबा’ पर अब हंगामा बरपा, एमपी में क्यों मचा गरबा पर ‘गदर’

घटना का CCTV वीडियो आया सामने

घटना की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार बच्ची और बुर्का पहने महिला की तलाश में जुट गये, लेकिन परिजनों को न तो उनकी बेटी मिली और न ही महिला। इसके बाद परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मामले सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गली में लगे CCTV कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने एक कैमरे की फुटेज में देखा कि एक बुर्काधारी महिला दस साल की बच्ची के हाथों से उसकी सात माह की बहन को लेकर भागती नजर आ रही है।

पुलिस ने मामले के किया दर्ज 

घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और CCTV के आधार पर बुर्के वाली महिला के तलाश में जुट गई। इस घटना के बाद से पूरे परिवार का सदमें में है। बच्ची का मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

इजराइल को “आयरन डोम” ने ही नहीं, बल्कि इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम ने बचाया

- विज्ञापन -
Exit mobile version