spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Baghpat: डुप्लीकेट बिसल्लेरी के नाम से बड़ा फर्जीवाडे का खुलासा

Baghpat News: देश के सबसे ब्रांड बिसलेरी के नाम से डुप्लीकेट बिसल्लेरी का फर्जीवाड़ा बागपत (Baghpat)  पर जनपद में बड़ा खुलासा हुआ है जनपद की उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस चौकी निवाडा पहुंचे तभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सामने टेबल पर पानी की बोतल आई पानी की बोतल को देखकर जिलाधिकारी हैरान रह गए।

पानी की बोतल किसी बिस्लेरी कंपनी की नहीं बल्कि बिसल्लेरी की 500 एमल की पानी की बोतल को देखकर जिलाधिकारी गंभीर हो गए जिस पर ना ही खाद्य लाइसेंस नंबर नहीं लिखा था जो पूर्ण तरीके से असली ब्रांड की कॉपी मैं अवैध प्रतीत हो रही थी जिसकी जिलाधिकारी ने तत्काल खाद्य सुरक्षा विभाग को पुलिस चौकी निवाड़ा मौके पर बुलाकर पानी की शुद्धता का परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।

जिसमें सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने बिसल्लेरी नामक (Baghpat) पानी के संबंध में निवाड़ा पुलिस चौकी से ही पूछताछ की कहां से ली गई है पानी कीबोतल,जिसके क्रम में संबंधित पुलिस द्वारा बताया गया कि गौरीपुर दुकान से क्रय की गई हैं दुकान पर पहुंचने पर पता लगा कि जनपद की अन्य दुकानों पर गौरीपुर जवाहर नगर के भीम सिंह पुत्र गजे सिंह द्वारा बिना लाइसेंस के अपने घर में पानी की बोतलों का गोदाम बनाकर जनपद के अन्य स्थलों पर नकली ब्रांड का पानी सप्लाई किया जा रहा है।

जिन पर कोई लाइसेंस भी नहीं था सहायक खाध सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने मौके पर 2663 पानी की बोतले कब्जे में लेकर जांच की तो पाया कि पानी की बोतल बिसलेरी असली ब्रांड की नकल जेसी बिलसेरी ,बिसल्लेरी,बिसलारी आदी नाम लेवल पर हरे रंग से छपा था जो आम जनमानस को असली ब्रांड के नाम पर भ्रमक या गुमराह कर विक्रय की जा रही है

 यह भी पढ़े: बलिया सियालदह एक्सप्रेस में बकरी का सफर: रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

जिस पर खाध सुरक्षा विभाग की टीम ने पानी का नमूना संग्रह कर प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है एवं मोके पर पाई 2663 बोतलों को तत्काल नष्ट कराया गया। साथ ही गोदाम का लाइसेंस न होने पर उनका चालान कर वाद माननीय न्यायालय में दाखिल किया गया है एवं गोदाम को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया जिसको लाइसेंस लेने के उपरांत ही संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया

भीम सिंह से पूछताछ करने पर पता लगा कि नकली ब्रांड की पानी की बोतल हरियाणा से जनपद बागपत की अन्य दुकानों पर पानी सप्लाई किया जाता है इसके संबंध में जिलाधिकारी ने टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि असली ब्रांड के नाम पर कोई नकली खाद्य पेय पदार्थ आम जनमानस को विक्रय किया जाएगा ना किया जाए कोई विक्रय करता पाया जाएगा तो उसे पर कठोर कार्यवाही की जाएगी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts