Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जमकर हिंसा हो रही है। भीड़ लगातार आगजनी और तोड़फोड़ कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंच गए हैं। अमिताश यश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर घूम रहे हैं। पुलिस ने अब तक 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। वहीं सीएम योगी ने हिंसा को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हालत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही
बता दें कि, बहराइच के महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में सोमवार की सुबह एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। इसके बाद एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। इतना ही नहीं ड्रोन से भी इलाके की निगरानी की जा रही है। पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिले की पुलिस का कहना है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है।
भीड़ ने दुकानों और वाहनों में लगाई आग
बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ADG और STF चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने का आदेश दिया है। एडीजी के साथ गृह सचिव संजीव गुप्ता को भी भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी ने मामले की रिपोर्ट शाम तक मांगी है। वहीं बहराइच में दंगा जारी है। महसी इलाके में आधा दर्जन घरों में आग लगा दी गई। भीड़ ने दुकानों और वाहनों में भी आग लगा दी।
Bahraich Case : कागजी बंदोबस्त से बिगाड़े हालात ! तमाम दावें रहे हवा-हवाई
क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। फायरिंग में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने कई वाहनों और दुकानों में आग लगा दी। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन हिंसक हुआ तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। डीएम मोनिका रानी ने कहा, हम हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
CM योगी ने मांगी रिपोर्ट
बहराइच घटना मामले में सीएम योगी ने खुद कमान संभाल ली है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने बहराइच पर रिपोर्ट मांगी है। बहराइच पर रिपोर्ट शाम तक CM के पास पहुंच जाएगी। अगर वह इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुए तो DGP और सीएस मौके का दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम ने जिलाधिकारी से बात की है।