spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बार एसोसिएशन चुनाव रिजल्ट का इंतजार खत्म, इंदीवर बाजपेई बने अध्यक्ष, महामंत्री पद के लिए चली कांटे की टक्कर

Bar Association Elections: बार एसोसिएशन चुनाव के बाद अब नतीजे भी सामने आ चुके हैं जिसमे अध्यक्ष पद पर इंदीवर बाजपेई ने जीत दर्ज की है। वहीं महामंत्री पद पर कांटे की टक्कर के बाद अमित सिंह विजयी घोषित हुए हैं। सुबह करीब 35 मिनट देरी से शुरू हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर इंदीवर बाजपेई ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। राउंड दर राउंड इंदीवर बाजपेई की बढ़त बढ़ती चली गई।

बार एसोसिएशन चुनाव इंदीवर बाजपेई को मिली जीत

शाम करीब 6 बजे जब इंदीवर बाजपेई 700 वोटों से आगे हो गए तो उनकी जीत तय मानकर उनके समर्थक उत्साहित हो गए और कचहरी के बाहर नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष पद के लिए घोषित चुनाव नतीजों में इंदीवर बाजपेई 2067 वोट पाकर पहले स्थान पर रहे, जबकि दिनेश कुमार शुक्ला दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 1534 वोट मिले। इस तरह इंदीवर बाजपेई ने दिनेश शुक्ला को 533 वोटों से हराया।

कासगंज : निकाह से पहले दहेज को लेकर विवाद, लड़का-लड़की पक्ष में मारपीट

 महामंत्री पद पर अमित सिंह को मिली जीत

बता दें कि, महासचिव पद के लिए मतगणना के शुरू से अंत तक कांटे की टक्कर चलती रही। मतगणना के दौरान कभी अमित सिंह, कभी विनय मिश्रा तो कभी सुशील कुमार सिंह आगे तो कभी पीछे होते रहे। इसको लेकर तीनों प्रत्याशियों के समर्थकों की धड़कनें बढ़ती-घटती रहीं, लेकिन शाम करीब सात बजे जब चुनाव परिणाम घोषित हुआ तो महासचिव पद पर अमित सिंह 1293 मत पाकर विजयी घोषित हुए, जबकि दूसरे स्थान पर विनय मिश्रा रहे, जिन्हें 1257 मत मिले और सुशील कुमार सिंह 1103 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

Amroha News : इंस्पेक्टर प्रेमपाल की दबंगई का खुलासा, जानें क्या है पूरा मामला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts