spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Barabanki News: खेल अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, आखिर क्यों चुप थी युवती?

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जिला खेल अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फुटबॉल की Training ले रही दो महिला खिलाड़ियों ने प्रभारी खेल अधिकारी राजेश कुमार सोनकर और फुटबॉल Trainer श्रद्धा सोनकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। खिलाड़ियों का आरोप है कि चयन ट्रायल और training के दौरान राजेश कुमार सोनकर ने बुरा व्यवहार और बैड टच किया।

करियर खराब होने के डर से चुप रही खिलाड़ी

खिलाड़ियों ने बताया कि पहले शिकायत दर्ज न कराने का कारण करियर खराब होने और धमकियों का डर था। आरोप है कि राजेश सोनकर विभाग में अपनी ऊंची पहुंच का इस्तेमाल कर फुटबॉल प्रतियोगिताओं और चयन ट्रायल के दौरान अपनी ड्यूटी लगवाते रहे। इस दौरान वह बालिका खिलाड़ियों के साथ अभद्रता करते और मानसिक रूप से परेशान करते।

यह भी पड़े: Lucknow News: रेस्तरां मालिक से ठगी, जालसाज ने भेजा ‘थैंक्यू सो मच’ का मैसेज 

Instructor पर भी दबाव बनाने का आरोप

शिकायत में यह भी बताया गया कि Instructor श्रद्धा सोनकर जोकि राजेश सोनकर की रिश्तेदार हैं, खिलाड़ियों पर अपने आवास पर मिलने का दबाव बनाती थीं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल में बढ़ावा देने का लालच देकर उनका शोषण करने का प्रयास किया।

शिकायत के बाद Training पर रोक

खिलाड़ियों ने जब इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी, खेल निदेशक, और फुटबॉल एसोसिएशन बाराबंकी से की, तो आरोप है कि उनके Training पर रोक लगा दी गई। खिलाड़ियों का कहना है कि इस कार्रवाई के पीछे राजेश सोनकर और श्रद्धा सोनकर की मिलीभगत है।

इसे भी पड़े: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में  होने वाले महाकुंभ 2025 में पहली बार ”All-Terrain Vehicle’..जानें क्यों 

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से बाराबंकी के खेल जगत में हड़कंप मच गया है, और बालिका खिलाड़ी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। खिलाड़ियों ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

इस पर भी नजर डालें: Greater Noida News: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से शातिर लुटेरा घायल 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts