spot_img
Saturday, January 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पाकिस्तानी महिला फर्जी प्रमाण पत्र देकर बनी टीचर, भंडाफोड़ होने पर हुई निलंबित

Bareilly News: बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पाकिस्तानी महिला ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल कर ली। जांच में पता चला कि महिला द्वारा जमा किया गया निवास प्रमाण पत्र भी फर्जी था। इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया। शुमायला खान (Bareilly News) ने अपनी नियुक्ति के समय एसडीएम, सदर, रामपुर के कार्यालय से जारी निवास प्रमाण पत्र पेश किया था। लेकिन जांच के दौरान यह प्रमाण पत्र त्रुटिपूर्ण पाया गया और यह स्पष्ट हुआ कि शुमायला वास्तव में पाकिस्तानी नागरिक हैं।

भंडाफोड़ होने पर हुई निलंबित

2015 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बरेली द्वारा प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त की गई शुमायला खान की नियुक्ति प्रक्रिया पर अब गहन जांच चल रही है। इस दौरान प्रस्तुत किए गए प्रमाण पत्रों की सत्यता संदिग्ध पाई गई। जांच में खुलासा हुआ कि निवास प्रमाण पत्र तथ्य छुपाकर और गलत जानकारी देकर बनवाया गया था। तहसीलदार सदर, रामपुर की रिपोर्ट ने पुष्टि की कि शुमायला खान ने फर्जी जानकारी देकर निवास प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस आधार पर प्रमाण पत्र रद्द कर दिया गया। शिक्षा विभाग ने शिक्षिका से कई बार स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन हर बार प्रमाण पत्र फर्जी और कूटरचित साबित हुआ।

यह भी पढ़े: 42 साल के शख्स के साथ 18 साल की युवती का मिला शव, आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

नियुक्ति प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल

शुमायला खान पर फर्जी दस्तावेजों (Bareilly News) के जरिए सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी प्राप्त करने का आरोप है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 3 अक्टूबर 2024 को उन्हें निलंबित करते हुए नियुक्ति की तिथि से पद से हटाने का आदेश जारी किया। मामले में फतेहगंज पश्चिमी के खंड शिक्षा अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोपी शिक्षिका के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, और अब उनकी गिरफ्तारी की संभावना प्रबल हो गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts