spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सपा विधायक जाहिद बेग पर बड़ा एक्शन, पत्नी की संपत्ति की होगी कुर्की, जानें क्या था मामला

Bhadohi Court: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग की संपत्ति जल्द ही जब्त हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या के मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने सपा विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी सीमा बेग की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सीमा बेग के खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर धारा 209 के तहत केस दर्ज किया है। अब पुलिस कभी भी विधायक की पत्नी की संपत्ति जब्त कर सकती है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, विधायक की नौकरानी ने उनके आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पुलिस और श्रम विभाग की टीम ने विधायक के घर से एक और नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराया। मृतक नौकरानी भी नाबालिग बताई गई। इस मामले में बरामद नाबालिग नौकरानी के बयान पर विधायक के परिजनों के खिलाफ बंधुआ बाल मजदूरी, प्रताड़ना से आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है।

कानपुर वासियों को नये साल पर मिलेगा बड़ा तोहफा, डबल डेकर ई-बसों की होगी खरीदारी, इस रूट पर कर पाएंगे सफर

विधायक की पत्नी लंबे समय से फरार

इस सिलसिले में पुलिस ने पहले विधायक के बेटे जैम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जबकि विधायक की पत्नी सीमा बेग फरार है। पिछले दिनों कोर्ट के आदेश पर सीमा बेग को कोर्ट में पेश होने के संबंध में विधायक के आवास पर नोटिस चस्पा किया गया था, लेकिन विधायक की पत्नी कोर्ट में पेश नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट ने विधायक की पत्नी की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने नोटिस की अवहेलना करने पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इस आदेश पर पुलिस ने सीमा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब कभी भी विधायक की पत्नी की संपत्ति जब्त कर सकती है।

नोएडा मेट्रो में छोटे कारोबारियों और स्टार्टअप का बड़ा मौका, पहले आओ पहले पाओ के जरिए मिलेगी शॉप, जानें पूरा प्रोसेस

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts