Noida Farmers Protest: भारतीय किसान यूनियन मंच ने नोएडा प्राधिकरण को कड़ी चेतावनी दी है। 23 नवंबर को किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए तो संगठन बड़े पैमाने पर धरना देने के लिए तैयार है। गुरुवार को धरने की अध्यक्षता जगबीर बैसोया ने की, जबकि मंच का संचालन रिंकू यादव ने किया। संगठन ने साफ कर दिया है कि जब तक किसानों की समस्याओं का पूरी तरह समाधान नहीं हो जाता, नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
19 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण के साथ बैठक
बता दें कि, भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि 19 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण के साथ बैठक हुई, जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों के साथ विस्तृत कार्यक्रम पर सहमति बनी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे खास बात यह है कि जिन किसानों को कोर्ट ने 10 फीसदी जमीन देने का आदेश दिया है, उन्हें 23 नवंबर को उनकी जमीन के बदले 22 हजार रुपये प्रति मीटर की रकम दी जाएगी। साथ ही गेझा तिलपताबाद और याकूबपुर गांव का खसरावार सर्वे 15 दिन के अंदर किया जाएगा।
EVM की निगरानी में लगे CCTV हुआ बंद, सपा ने साजिश करने का लगाया ये आरोप
किसान यूनियन मंच ने दी चेतावनी
नोएडा सेक्टर-146 में सभी प्लॉटों पर 45 दिन के अंदर प्लांटेशन करने पर भी सहमति बन गई है। किसान कोटे के प्लॉटों पर फैसला लेने के लिए दो पदाधिकारियों की कमेटी भी बनाई गई है। वहीं, भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने चेतावनी दी है कि अगर 23 नवंबर को किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए तो संगठन जोरदार प्रदर्शन करेगा। इसमें अधिकारियों के घरों का घेराव और बॉर्डर जाम करना शामिल है।
MP के बाद अब UP में टैक्स फ्री किया गया ‘The Sabarmati Report’, सीएम योगी ने देखा फिल्म