spot_img
Thursday, November 14, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

भूटानी ने नोएडा का Logix Mall खरीदा, अब बनाया जाएगा फाइव स्टार होटल, इतने करोड़ में हुई बिक्री

Noida News: रियल एस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी भूटानी इंफ्रा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने सेक्टर 32 स्थित लॉजिक्स मॉल का अधिग्रहण कर लिया है। इस महत्वपूर्ण अधिग्रहण के बाद अब यह मॉल भूटानी सिटी सेंटर 32 के नाम से जाना जाएगा। मॉल का लोकेशन दिल्ली के काफी नजदीक है। यहां मेट्रो और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसका सौदा करीब एक हजार करोड़ रुपये में हुआ है। बता दें कि भूटानी इंफ्रा के इस नए प्रोजेक्ट से न सिर्फ नोएडा का रिटेल परिदृश्य बदलेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

प्रीमियम मिक्स्ड यूज डेवलपमेंट की मांग में 35 फीसदी की बढ़ोत्तरी

भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी ने इस अधिग्रहण को कंपनी की विस्तार योजना का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में नोएडा में प्रीमियम मिक्स्ड यूज डेवलपमेंट की मांग में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में भूटानी सिटी सेंटर 32 इस क्षेत्र में शहरी जीवन और निवेश के भविष्य को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा।

‘योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल….’,UPPSC के खिलाफ आंदोलन पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात

अब बनाया जाएगा फाइव स्टार होटल

आशीष भूटानी ने बताया कि भूटानी इंफ्रा की योजना इस मॉल को भारत के सबसे बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन में से एक बनाने की है। कंपनी यहां लग्जरी ब्रांड्स को जगह देने के साथ ही फाइव स्टार होटल भी बनाएगी। यह कदम आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों और हाई डंकम ग्रुप की मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है। बता दें कि, इस समय भूटानी सिटी सेंटर 32 में कई बड़े ब्रांड मौजूद हैं। इनमें शॉपर्स स्टॉप, पैंटालून्स, हल्दीराम, सिनाबोन, फॉरेस्ट एसेंशियल्स, नायका और सैमसंग जैसे नाम शामिल हैं। फैशन प्रेमियों के लिए डब्ल्यू, सोच, बाटा, एडिडास, प्यूमा, मिनिसो और बीबा जैसे ब्रांड मौजूद हैं। मनोरंजन के लिए पीवीआर मल्टीप्लेक्स है, जबकि फैबइंडिया, हैमलीज, न्यूयू और लुक्स जैसे लाइफस्टाइल ब्रांड भी मौजूद हैं। फूड कोर्ट में केएफसी, डोमिनोज, बिरयानी ब्लूज और बर्गर किंग जैसे रेस्टोरेंट हैं।

85 उम्र की वृद्धा के CGHS कार्ड पर 48 साल की महिला का इलाज, इस तरह धांधली का हुआ खुलासा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts